किसानों की सोयाबीन फसल हुई खराब, मुआवजे के लिए किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - सोयाबीन फसल खराब
समय पर बारिश नहीं होने से किसानों की सोयाबीन की फसल में पीलापन आने लगा है. कई किसानों की फसल खराब हो गई है. गुरुवार को किसान कांग्रेस ने सर्वे की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. पढ़िए पूरी खबर..
आगर मालवा। जिले में कई स्थानों पर समय पर बारिश नहीं होने के चलते अधिकांश किसानों की सोयाबीन फसल में पीलापन आने के साथ ही अफलन की स्थिति निर्मित हो रही है. किसानों की खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को किसान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन देने पहुंचे किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान किसान खराब फसल भी अपने साथ ले गए और अधिकारियों को बताई.
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में अधिकांश किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हों चुकी है. प्रशासन द्वारा खराब फसलों का सर्वे भी नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में किसानों को नुकसान की भरपाई नहीं मिल पाएगी. साल 2018 में खराब हुई फसलों का बीमा भी कई किसानों आज तक नहीं मिला है, जबकि किसानों की बीमा राशि भी बीमा कंपनी द्वारा काट ली गई थी. किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाए.
किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल यादव ने बताया किसानों की सोयाबीन फसल काफी हद तक खराब हो चुकी है. अधिकारी सर्वे करने तक नहीं पहुंचे हैं, बिना सर्वे के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई. इसलिए सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग करते हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.