मुरैना: जिले में गुरुवार तड़के हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश होने के आसार जताए हैं. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. अंचल में सर्दी का सितम बढ़ने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी एसके सक्सैना ने नर्सरी से कक्षा-8वीं तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.
मुरैना में मौसम ने बदला मिजाज
आपको बता दें कि बीते दो दिन से तेज धूप खिलने के कारण आमजन को कड़ाके की ठंड से निजात मिली थी, लेकिन बुधवार-गुरूवार की रात को अचानक मौसम का मिजाज बदला. गुरुवार तड़के अचानक आसमान से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब आधा घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों को तर-बतर कर दिया. बारिश और बादलों की लुकाछिपी के कारण गुरुवार की सुबह जब लोग घरों बाहर निकले, तो उन्हें कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ.
लोग दिन चढ़ने के साथ भगवान सूर्य देव दर्शन का इंतजार कर रहे थे. तभी सुबह फिर से बादलों ने बरसना शुरू कर दिया. छह घंटे के बीच दो बार बादलों के बरसने से सडकें कीचड़ से तर हो गई. वहीं लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास सताने लगा. दोपहर बाद हल्की धूप खिली और सर्द हवाएं चलीं तो शाम को सर्दी के सितम ने लोगों को घरों में दुबकने और अलाव तापने पर मजबूर कर दिया.
दिनभर छाए रहे बादल, 10 डिग्री पर ठहरा पारा
मुरैना में गुरुवार की सुबह बारिश होने के बाद दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही. जिसके चलते लोग तीखी धूप को तरसते रहे. बादलों के छाए रहने का असर तापमान पर भी देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक डॉ. हरविंदर सिंह के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. जो विगत दो दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक रहा."
मौसम खुलते ही कड़ाके की ठण्ड करेगी परेशान
मौसम वैज्ञानिक डॉ. हरविंदर सिंह कि माने तो "बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश के दौरान न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. मौसम खुलने और तीखी धूप खिलने के साथ ही अंचल में कड़ाके की ठण्ड लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देगी.
- बुंदेलखंड में मौसम का डबल अटैक, कोहरे और ठिठुरन ने लोगों को डराया, सूने पड़े रास्ते
- मध्य प्रदेश के इस जिले में स्कूलों की छुट्टी, नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले
शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों कि छुट्टी कि घोषित
मुरैना अंचल में सर्दी का सितम बढ़ने के कारण जिला शिक्षाधिकारी एसके सक्सैना ने गुरुवार कि देर शाम एक आदेश जारी किया. जिसमें लिखा है कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.