आगर मालवा। सुसनेर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले चार नगरीय निकायों के मुक्तिधाम में अब अंत्येष्टि के दौरान लकड़ी के बजाए गौ-काष्ठ का उपयोग किया जाएगा. इसको लेकर एसडीएम केएल यादव ने सुसनेर, नलखेड़ा, सोयत और बड़ागांव नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं.
सीएम शिवराज ने गौ काष्ट के उपयोग की कही थी बात
गत दिनों गोपाष्टमी पर सालरिया स्थित कामधेनु गौ-अभयारण्य में गौ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौ-काष्ठ का उपयोग मुक्तिधाम में किए जाने की बात कही थी. इसी के चलते चारों नगरीय निकायों के मुक्तिधाम में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर अब गौ-काष्ठ का उपयोग किया जाएगा. साथ ही हवन शांति के लिए भी इन्हीं कंडों का उपयोग किया जाएगा.
पढ़े: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा के पिता की पेतृक गांव में हुई अंत्येष्टि, कई नेता पहुंचे गांव
एसडीएम केएल यादव ने बताया कि, सुसनेर अनुभाग के चारों अनुभागों में स्थित मुक्तिधाम में अब लकड़ियों का उपयोग नहीं किया जाएगा. इसके बदले में सालरिया गौ अभयारण्य में गायों के गोबर से बनने वाली गौकाष्ठ का प्रयोग किया जाएगा. इसके लिए सीएमओ को भी निर्देशित किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि, वो खुद इन स्थानों के लकड़ी व्यापारियों से संपर्क कर गौ-काष्ठ खरीदने के लिए कहेंगे. इसके साथ ही हवन-पूजन के लिए कंडे भी यहां बनाए जाएंगे.