आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक मंगलवार को नए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दी है.
बैठक के बाद कलेक्टर ने कहा, जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम कोविड-मित्र बनाकर उन्हें जवाबदारी दी जाएगी. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट एरिया के प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण करें. एरिया के सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीज मिलने पर उनके सैंपल लिए जाएं और उन्हें होम क्वारेंटाइन होने के लिए कहें.
उन्होंने कहा कि आगामी शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का कढ़ाई से पालन कराया जाए, इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस विभाग क्षेत्रों का लगातार दौरा करें. उन्होंने सीएमएचओ को जिले में बनाए गए फीवर क्लीनिक्स पर आने वाले व्यक्तियों के चेकअप में अधिक समय न लगे, इसके लिए स्टॉफ बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में अभियान चलाकर लोगों का विटामिन की टेबलेट और आयुष विभाग का आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित करें.
कलेक्टर ने नगरीय निकाय के सीएमओ को नगरीय क्षेत्रों को सैनेटाईज करवाने और साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि सीएमओ नगरीय क्षेत्रों में हाथ ठेला संचालकों, सब्जी दुकानों, किराना दुकान संचालकों से मास्क का उपयोग करवाएं, साथ ही ग्राहकों को सामग्री देते समय हाथों में ग्लब्स पहने रहने के लिए कहें.