आगर। जिले के सुसनेर से राहत भरी खबर है, सुसनेर तहसील से बीते दो दिनों में भोपाल भेजे गए 6 संदिग्ध लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसके बाद सुसनेर क्षेत्र पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है, तहसील के खनोटा गांव में एक युवक को निमोनिया हो जाने के बाद उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई, उसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खनोटा पहुंचकर मृतक के 3 परिजनों के सैम्पल लेकर क्वॉरेंटाइन किया था.
उसके बाद इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, सोमवार सुबह तीनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वहीं सोयत के समीप डोंगरगांव में बाहर से अपने घर लौटे 3 प्रवासी मजदूरों को भी संदिग्ध मानकर सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जहां से तीनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
सोमवार को आई रिपोर्ट के बाद सुसनेर विकास खंड लॉकडाउन के चोथे चरण में भी पूरी तरह से कोरोना मुक्त है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुसनेर के रोगी कल्याण समिति प्रभारी गिरीश पांडे के अनुसार कुल 6 लोगों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये सुसनेर क्षेत्र के लिए बहुत बडी राहत व खुशी की खबर है.