आगर मालवा। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश शासन, उप सचिव और कलेक्टर के नाम एसएलआर राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें संविदा कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
कर्मचारियों ने कहा कि सुबह से देर रात तक काम कराया जाता है, जिससे कर्मचारी मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो जाते हैं. कर्मचारियों को पूरा वेतन भी नहीं दिया जाता है और विरोध करने पर काम से निकालने की धमकियां भी दी जाती हैं. बिजली का जो काम प्रशिक्षित कर्मचारी से करवाना चाहिए वो काम अप्रशिक्षित संविदा कर्मचारियों से करवाया जाता है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.
बिजली संविदा कर्मचारी जिला सचिव सिद्धार्थ माली का कहना है कि कर्मचारियों को अधिकारी काफी प्रताड़ित करते हैं, जिससे आए दिन कर्मचारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.