आगर मालवा। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच आगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज मनोहर से कुछ ही वोटों से आगे चल रहे हैं. इस दौरान विपिन वानखेड़े ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि चार राउंड के बाद कांग्रेस 728 वोटों से फिलहाल आगे चल रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगर सीट से कांग्रेस बाकि के 20 राउड में निर्णायक बढ़त बनाकर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी.
उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक एक ही पार्टी का राज रहा है और क्षेत्र की जनता उसी दल के नेता को पांच बार से विधायक चुनती आ रही है. लेकिन कही ना कहीं इस बार जनता बदलाव के मूड में है और उसी का आक्रोश इस उपचुनाव में देखने को मिल रहा है. विपिन वानखेड़े ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस इस सीट से भारी मतों से विजय घोषित होगी.
जब उनसे पूछा गया कि बाकि की सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं तो उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआती रुझान हैं. दोपहर होते होते सारे रुझान कांग्रेस के पक्ष में होंगे. कांग्रेस मध्य प्रदेश में एकतरफा सरकार बनाएगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.