आगर मालवा। दिल्ली दंगों में करीब 40 लोगों को मौत पर दुख जताते हुए आगर मालवा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि दी. सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कि हमारे देश की संस्कृति जोड़ने वाली और दिलों को जोड़ने वाली संस्कृति है.
सीएम ने कहा कि बड़े दुख की बात है देश की राजधानी में इतना बड़ा दंगा हुआ. हमारी संस्कृति दिलों को, रिश्तों को जोड़ने वाली संस्कृति है. हम रिश्ता, संबंध जोड़ते हैं. ये हमारे देश की शक्ति है. विश्व में ऐसा कोई देश नहीं होगा, जहां इतनी भाषाएं, त्योहार, समाज इतनी विभिन्नताएं होगी. हम अगर यहां से निकल कर दक्षिण की तरफ जाते हैं तो हमारी धोती और पजामा लुंगी में बदल जाती है.
इस दौरान सीएम ने पीएम को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि वे नौजवानों, किसानों और बेरोजगारों की बात नहीं करते हैं. वे तो पाकिस्तान और राष्ट्रवाद की बात करते हैं. उन्होंने पूछा कि कोई है इनकी पार्टी में जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है. ये राष्ट्रवाद की बात करते हैं, जबकि ये मुद्दों से भटकाने की बातें करते हैं.
सीएम जय किसान ऋण माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कही.