आगर। मुख्यमंत्री संबल योजना नया सवेरा अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत जाख के 5 परिवारों में अंत्येष्टि सहायता राशि के तहत कूल 25 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया. इस राशि को पंचायत की प्रधान सज्जन बाई और पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा ने 5 श्रमिकों की मौत के बाद अंत्येष्टि सहायता राशि के रूप में मृतको के परिजनों को दी गई.
पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा ने बताया कि प्रति परिवार 5 हजार के मान से कुल 25 हजार रूपयों की सहायता राशि नगद रूप से भगवती बाई, गोवर्धन सिंह यादव, मान कुंवर बाई , मांगीलाल मेघवाल, तेजा बाई , कमला बाई को दी गई है.