आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में आज शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. हनुमान निपानिया फंटा के नजदीक एक बाइक खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों युवकों में दो रिश्ते में जीजा-साले थे और एक उनका दोस्त था. एक साथ तीन मौतों के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतकों में एक सरपंच का पति और एक उनका भाई बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कालूखेड़ा निवासी जीतेंद्र (35), अपने साले मनोज (25) और दोस्त राकेश (27) के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने ढाबला पिपलोन जा रहे थे. हनुमान निपानिया फंटा के पास रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
मरने वालों में सरपंच का पति और भाई शामिल: पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन शादी समारोह छोड़कर अस्पताल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि हादसे में मृत जितेंद्र की पत्नी ग्राम पंचायत कालूखेड़ा की सरपंच पुष्पा बाई हैं. मृतक मनोज सरपंच का भाई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.