आगर। जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के जिले में 8 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के संक्रमितों की संख्या अब 218 हो चुकी है वहीं एक मृतक की संख्या भी बड़ी है.
नए मरीजों में शहर के एक निजी अस्पताल का 24 वर्षीय कर्मचारी, एक 52 वर्षीय तालाब निवासी महिला, सदर बाजार निवासी 55 वर्षीय पुरुष तथा एक 50 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय हम्माल गली निवासी, एक 28 वर्षीय कानड़ निवासी, एक 63 वर्षीय नाना बाजार निवासी तथा एक बस स्टैंड निवासी 66 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आये हैं, सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.
नए मरीजों के बाद अब जिले में 218 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, इनमें 7 की मौत हो चुकी है, 170 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं 41 का उपचार कोविड सेंटर में जारी है.