आगर मालवा। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, जिले में फिर 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें 4 पटेलवाड़ी कंटेनमेंट एरिया, एक खिरनी तकिया और एक नगर सैनिक और एक सुसनेर तहसील के गांव का व्यक्ति शामिल है.
नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी चिंतित है, कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश नाकाफी साबित हो रही है. नए मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला संबंधित जगहों पर पहुंचा और कोरोना मरीजों के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया है.
नए मरीजों के मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हो गई है, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है, जबकि 26 उपचाररत हैं और 30 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.