आगर मालवा। संयुक्त जांच दल को जिले में दो पेट्रोल पंपों पर अनियमितता की सूचना मिली थी. जांच दल ने दोनों पेट्रोल पंप को सील कर दिया. आगर शहर के रामचंद रामदयाल आगर के बीपीसीएल के पेट्रोल पंप की जांच की. जिसमें 18 में से 13 नोजल चालू हालात में मिले जबकि पांच बंद मिले. 13 नोजल से बारी-बारी से पांच लीटर के मानक माप जार से जांच की गई.
इसके बाद जांच दल ने श्री विनायक बायो फ्यूल सेन्टर कड़वाला की जांच की, जहां स्टंपिंग की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी बिना आवश्यक दस्तावेज अनुमति के पंप चल रहा था, निर्धारित मानक अनुरूप सेंटर पर व्यवस्था नहीं पाए जाने पर श्री विनायक फ्यूल सेन्टर को सील कर दिया गया. वहीं सेन्टर के मालिक ने कार्रवाई में सहयोग नहीं किया, उसके हस्ताक्षर नहीं करने पर टीम ने जब्ती और सीलिंग की कार्रवाई की.
मेहगांव क्षेत्र में चल रही थी सरकारी पानी पर अवैध वसूली, SDM ने की कार्रवाई
संयुक्त जांच दल की टीम के नायब तहसीलदार रीना पटेल, नापतौल निरीक्षक दीपशिखा नागले, खाद्य अधिकारी के एल कुम्भकार, पुलिस विभाग से थाना बडौद के अधिकारी ने यह कार्रवाई की.