ETV Bharat / sports

IPL 2022, GT vs DC: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया - गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात की ओर से सबसे अधिक रन शुभमन गिल (84) ने बनाए. वहीं दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने 43 रनों की पारी खेली.

IPL 2022 GG vs DC
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 8:20 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यहां शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में शुभमन गिल (84) की बल्लेबाजी और लॉकी फर्ग्यूसन (4/28) की गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट ने मैच की शुरुआत की. लेकिन दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट (3) को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ (10) को लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया.

टिम सेफर्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मनदीप सिंह (18) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और उन्हें भी फर्ग्यूसन ने अपने ओवर में आउट करने के बाद वापस पवेलियन भेज दिया. शुरुआत के तीन विकेट गिरने के बाद टीम की तरफ से बल्लेबाजी का मोर्चा ऋषभ पंत और ललित यादव ने संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए पचास रन से ज्यादा की साझेदारी हुई. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी भी ज्यादा देर तक तक टिक नहीं सकी और 12वें ओवर में दिल्ली को ललित यादव के रूप में चौथा झटका लगा. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 25 रन की पारी खेली.

उनके बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए. इस दौरान गुजरात की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी का मोर्चा संभाले हुए थे और लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने एक बार फिर दो विकेट एक साथ चटकाए और दिल्ली को दोहरा झटका दिया. अपने 15वें ओवर में उन्होंने ऋषभ पंत (43) और अक्षर पटेल (8) को आउट किया. पटेल के बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर गेंदबाज राशिद खान के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वहीं, 18वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना कारनामा कर दिखाया, जो शुरुआत में गेंदे तो अच्छी फेंक रहे थे, लेकिन उन्हें सफलताएं हाथ नहीं लग रही थीं.

यह भी पढ़ें-IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया

उन्होंने अपने आखिरी ओवर में रोवमैन पॉवेल (20) और खलील अहमद (0) को वापस पवेलियन भेज दिया. कुलदीप यादव 14 और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, रोवमैन पॉवेल के क्रीज पर रहने से टीम में एक मजबूती थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई और टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 157 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा पंत ने 43 रन बनाए. वहीं, गुजरात के लिए लॉकी फग्र्युसन ने 28 रन देकर चार विकेट झटके. बता दें, इससे पहले अपनी पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बनाए थे, जिसमें बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46 गेंदों में चार छक्के और छह चौके की मदद से शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था.

(आईएएनएस)

पुणे: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यहां शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में शुभमन गिल (84) की बल्लेबाजी और लॉकी फर्ग्यूसन (4/28) की गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट ने मैच की शुरुआत की. लेकिन दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट (3) को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ (10) को लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया.

टिम सेफर्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मनदीप सिंह (18) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और उन्हें भी फर्ग्यूसन ने अपने ओवर में आउट करने के बाद वापस पवेलियन भेज दिया. शुरुआत के तीन विकेट गिरने के बाद टीम की तरफ से बल्लेबाजी का मोर्चा ऋषभ पंत और ललित यादव ने संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए पचास रन से ज्यादा की साझेदारी हुई. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी भी ज्यादा देर तक तक टिक नहीं सकी और 12वें ओवर में दिल्ली को ललित यादव के रूप में चौथा झटका लगा. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 25 रन की पारी खेली.

उनके बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए. इस दौरान गुजरात की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी का मोर्चा संभाले हुए थे और लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने एक बार फिर दो विकेट एक साथ चटकाए और दिल्ली को दोहरा झटका दिया. अपने 15वें ओवर में उन्होंने ऋषभ पंत (43) और अक्षर पटेल (8) को आउट किया. पटेल के बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर गेंदबाज राशिद खान के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वहीं, 18वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना कारनामा कर दिखाया, जो शुरुआत में गेंदे तो अच्छी फेंक रहे थे, लेकिन उन्हें सफलताएं हाथ नहीं लग रही थीं.

यह भी पढ़ें-IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया

उन्होंने अपने आखिरी ओवर में रोवमैन पॉवेल (20) और खलील अहमद (0) को वापस पवेलियन भेज दिया. कुलदीप यादव 14 और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, रोवमैन पॉवेल के क्रीज पर रहने से टीम में एक मजबूती थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई और टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 157 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा पंत ने 43 रन बनाए. वहीं, गुजरात के लिए लॉकी फग्र्युसन ने 28 रन देकर चार विकेट झटके. बता दें, इससे पहले अपनी पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बनाए थे, जिसमें बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46 गेंदों में चार छक्के और छह चौके की मदद से शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 3, 2022, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.