ETV Bharat / international

अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:40 PM IST

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि चीन की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, और उसे अमेरिका की जरूरत है. जानें क्या है पूरा मामला

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग. डिजाइन फोटो

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रशुल्क कार्रवाई से चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब चीन को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की जरूरत महसूस हो रही है.

बुधवार को ट्रंप ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जापान रवाना होने से पहले ट्रंप एक चैनल पर साक्षात्कार दे रहे थे. उन्होंने कहा, 'चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ रही है, इसी कारण वे सौदा करना चाहते हैं.'

ओसाका में 28-29 जून को होने वाले इस सम्मेलन के दौरान ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात करने वाले हैं.

ट्रंप ने माना कि कुछ कंपनियां अमेरिकी शुल्क से बचने के लिये चीन छोड़ रही हैं और वियतनाम का रुख कर रही हैं.

पढ़ें-भारत की अमेरिका को दो टूक, हम वही करेंगे जो हमारे हित में है

ट्रंप ने इस बारे में कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार के मोर्चे पर वियतनाम सर्वाधिक दुरुपयोग करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वियतनाम व्यापार के मोर्चे पर चीन से अधिक दुरुपयोग करता है.

कंपनियों के वियतनाम का रुख करने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि यह मजेदार स्थिति है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बारे में हनोई से बातचीत कर रहा है.

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रशुल्क कार्रवाई से चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब चीन को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की जरूरत महसूस हो रही है.

बुधवार को ट्रंप ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जापान रवाना होने से पहले ट्रंप एक चैनल पर साक्षात्कार दे रहे थे. उन्होंने कहा, 'चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ रही है, इसी कारण वे सौदा करना चाहते हैं.'

ओसाका में 28-29 जून को होने वाले इस सम्मेलन के दौरान ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात करने वाले हैं.

ट्रंप ने माना कि कुछ कंपनियां अमेरिकी शुल्क से बचने के लिये चीन छोड़ रही हैं और वियतनाम का रुख कर रही हैं.

पढ़ें-भारत की अमेरिका को दो टूक, हम वही करेंगे जो हमारे हित में है

ट्रंप ने इस बारे में कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार के मोर्चे पर वियतनाम सर्वाधिक दुरुपयोग करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वियतनाम व्यापार के मोर्चे पर चीन से अधिक दुरुपयोग करता है.

कंपनियों के वियतनाम का रुख करने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि यह मजेदार स्थिति है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बारे में हनोई से बातचीत कर रहा है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES75
US-CHINA-ECONOMY
Trump: China needs trade deal as economy 'going down the tubes'
         Washington, Jun 26 (AFP) President Donald Trump said Wednesday that China needs a trade deal with the United States because its economy is so weakened by US tariffs.
         "China's economy is going down the tubes -- they want to make a deal," Trump said in an interview with Fox Business News hours before he took off for a G20 summit in Japan, where he will meet with President Xi Jinping.
         Trump has hit USD 200 billion of Chinese imports with levies and has threatened to impose them on an additional USD 300 billion if Beijing does not agree to US demands for protection of intellectual property and other reforms to a trading system that Trump says gives China huge unfair advantages.
         The two sides said they were close to a deal before talks broke down in May.
         Trump noted that some companies are leaving China for Vietnam to avoid the US import tariffs, but he complained that Vietnam was "even worse than China" when it comes to unfair trading practices.
Vietnam is the "single worst abuser," he said. (AFP)

RUP
06261927
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.