भोपाल। एग्जिट पोल आने के बाद से ही कांग्रेस की प्रतिक्रिया तेज हो गई है. मंत्री हर्ष यादव ने एग्जिट पोल को मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित बताया है. उन्होंने कहा कि नतीजे ठीक उससे अलग होंगे. उन्होंने बुंदेलखंड इलाके की एक सीट को छोड़कर बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है.
कमलनाथ सरकार में मंत्री हर्ष यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बुंदेलखंड इलाके में 4 लोकसभा सीटें आती हैं, जिसमें से एक सीट को छोड़कर बाकी 3 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कौन सी सीट पर कांग्रेस को हार मिलने जा रही है, तो वे इस सवाल से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो संभावित नतीजे दिखाए जा रहे हैं, वह मोदी सरकार समर्थित मीडिया द्वारा प्रायोजित है.
बता दें कि मंत्री हर्ष यादव देवरी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं, जो सागर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. हालांकि यह सीट कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. बुंदेलखंड इलाके की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस की स्थिति कमजोर बताई जा रही है.