ETV Bharat / city

महाकाल मंदिर में भी लगेगी वैक्सीन, पहला, दूसरा दोनों डोज लगेंगे, तभी मिलेगी दर्शन की अनुमति - वैक्सीनेशन के बाद ही मिलेगी दर्शन की अनुमति

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शनों को आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई है उनका प्राथमिकता से टीकाकरण करने का फैसला लिया गया है.

ujjain-mahakal-temple
महाकाल मंदिर में भी लगेगी वैक्सीन,
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:32 PM IST

उज्जैन। देश भर में कोरोना महामारी को हराने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर महा अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर रही हैं. इस क्रम में देश के बड़े मंदिरों में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी वैक्सीनेट कराने का मंदिर प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शनों को आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई है उनका प्राथमिकता से टीकाकरण करने का फैसला लिया गया है.

महाकाल मंदिर में भी लगेगी वैक्सीन,

वैक्सीन लगवाने के आधा घंटा बाद मिलेगी दर्शन की अनुमति

कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति के इस निर्णय के तहत अब मंदिर आने श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीन लगवाने वाले श्रद्धालुओं को वहीं एक रेस्ट रूम में आधा घंटा उन्हें रोका जाएगा. इसके बाद ही श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. खास बात यह है कि मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर के अलावा वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए जिले में 35 वैक्सीनेशन मोबाइल यूनिट भी तैयार करवाई हैं, जो घर घर जाकर बुजुर्गों और असहायों को वेक्सीनेट करेगी.

महाकाल मंदिर में भी लगेगी वैक्सीन,
पहला और दूसरा, दोंनो डोज लगेंगेबाबा महाकाल के मंदिर आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिन्होंने अभी तक अपन पहला डोज नहीं लगवाया है, या फिर उनके सेकेण्ड डोज का समय पूरा हो चुका है उन सभी को वैक्सीन लगवाने की सुविधा मंदिर समिति ने की है. 17 सितंबर से शुरू हुए प्रदेश में शुरू हुए महाअभियान से एक दिन पहले ही महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वेक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है. गुरुवार शाम 5 बजे तक 112 श्रद्धालुओं को वैक्सीन लगाई गई. महाकाल मंदिर में यह टीकाकरण केंद्र फेसिलिटी सेंटर में शुरू किया है. यहां मंदिर समिति के अपने कर्मचारी भी तैनात किए हैं.महाकाल का आशीर्वाद और टीका एक साथइंदौर से बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भक्त मंदिर में शुरू की गई इस सुविधा से बेहद संतुष्ट नजर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें दो-दो आशीर्वाद एक साथ मिले बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ और सुरक्षा के टीके का आशीर्वाद. यहां पहुंचे और भी कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी बड़े उत्साह से वैक्सीनेशन कराया.

इसके पहले प्रवेश मंदिर समिति ने तय किया है कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. महाकाल के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या कोरोना निगेटिव की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसके अलावा जो श्रद्धालु बिना वैक्सीन लगाए आएंगे, उन्हें मंदिर समिति के बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद ही उन्हें बाबा महाकाल के दर्शनों की अनुमति दी जाएगी.

उज्जैन। देश भर में कोरोना महामारी को हराने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर महा अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर रही हैं. इस क्रम में देश के बड़े मंदिरों में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी वैक्सीनेट कराने का मंदिर प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शनों को आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई है उनका प्राथमिकता से टीकाकरण करने का फैसला लिया गया है.

महाकाल मंदिर में भी लगेगी वैक्सीन,

वैक्सीन लगवाने के आधा घंटा बाद मिलेगी दर्शन की अनुमति

कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति के इस निर्णय के तहत अब मंदिर आने श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीन लगवाने वाले श्रद्धालुओं को वहीं एक रेस्ट रूम में आधा घंटा उन्हें रोका जाएगा. इसके बाद ही श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. खास बात यह है कि मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर के अलावा वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए जिले में 35 वैक्सीनेशन मोबाइल यूनिट भी तैयार करवाई हैं, जो घर घर जाकर बुजुर्गों और असहायों को वेक्सीनेट करेगी.

महाकाल मंदिर में भी लगेगी वैक्सीन,
पहला और दूसरा, दोंनो डोज लगेंगेबाबा महाकाल के मंदिर आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिन्होंने अभी तक अपन पहला डोज नहीं लगवाया है, या फिर उनके सेकेण्ड डोज का समय पूरा हो चुका है उन सभी को वैक्सीन लगवाने की सुविधा मंदिर समिति ने की है. 17 सितंबर से शुरू हुए प्रदेश में शुरू हुए महाअभियान से एक दिन पहले ही महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वेक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है. गुरुवार शाम 5 बजे तक 112 श्रद्धालुओं को वैक्सीन लगाई गई. महाकाल मंदिर में यह टीकाकरण केंद्र फेसिलिटी सेंटर में शुरू किया है. यहां मंदिर समिति के अपने कर्मचारी भी तैनात किए हैं.महाकाल का आशीर्वाद और टीका एक साथइंदौर से बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भक्त मंदिर में शुरू की गई इस सुविधा से बेहद संतुष्ट नजर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें दो-दो आशीर्वाद एक साथ मिले बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ और सुरक्षा के टीके का आशीर्वाद. यहां पहुंचे और भी कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी बड़े उत्साह से वैक्सीनेशन कराया.

इसके पहले प्रवेश मंदिर समिति ने तय किया है कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. महाकाल के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या कोरोना निगेटिव की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसके अलावा जो श्रद्धालु बिना वैक्सीन लगाए आएंगे, उन्हें मंदिर समिति के बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद ही उन्हें बाबा महाकाल के दर्शनों की अनुमति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.