उज्जैन। विश्व भर में अष्टमी तिथि लगते ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. उज्जैन के प्राचीन व प्रसिद्ध द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में पट खोले गए. भगवान का पूजन अभिषेक कर श्रंगार किया गया और महा आरती हुई. प्रसाद में पंजरी का भोग भगवान को अर्पित किया गया. जिसके बाद भक्तों ने भगवान के दर्शन लाभ लिए. इस मौके बर बड़ी संख्या में भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमते नाचते गाते नजर आए. Jamashatmi in Ujjain, Jamashatmi 2022, Ujjain Dwarkadhish Gopal Temple
नहीं होगी शयन आरती: उज्जैन के इस्कॉन मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, सांदीपनि आश्रम व अन्य तमाम प्राचीन स्थानों में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह दिखाई दिया. पुजारी अर्पित पाठक के अनुसार भगवान के जन्म लेते ही जो श्रृंगार किया गया वह 5 दिन तक यानी 23 अगस्त को ब्रज बारस तक रहेगा. उस दिन दोपहर में 12 बजे मटकी फोड़ी जाएगी और भगवान का पूजन अभिषेक कर नया श्रंगार किया जाएगा. लेकिन इन 5 दिनों में सिर्फ फूल व माला बदली जाएगी. गर्भ गृह भी 5 दिन तक खुला रहेगा. इसके साथ ही शयन आरती नहीं की जाएगी. 5 दिन तक अनेकों कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में देखने को मिलेंगे. Janmashtami 2022 Muhurat
5 दिन धूमधाम से मनेगा जन्मोत्सव: आगामी 5 दिन तक द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. पिछले दो साल से कोरोना के चलते मंदिर बंद था. लेकिन इस वर्ष भक्त व भगवान के बीच की दूरी खत्म हो गई है. मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन किया गया है. हर तरफ श्री कृष्ण के जयकारे लग रहे हैं.
Ujjain Dwarkadhish Gopal Temple, Janmashtami Celebration in Ujjain, Dwarkadhish Temple 5 day No Shayan Aarti