उज्जैन। शहर के रेल्वे स्टेशन पर माल गोदाम के बाहर ऑटो चालक का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में ऑटो चालक बेखौफ होकर चाकू निकाल कर किसी को डराता धमकाता दिख रहा है. घटना महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ घटी है. श्रद्धालुओं ने जब महाकाल मंदिर का रास्ता पूछा तो अज्ञात आरोपी ऑटो चालक ने विवाद करते हुए उन्हें चाकू मारने के लिए दौड़ पड़ा. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने भागकर अपनी जान बचाई. (Ujjain Auto Driver Hooliganism)
ऑटो चालक की गुंडई: घटना के वक्त मौजूद अमरनाथ यात्रा से लौटे एक युवा दल के सदस्य तरुण लश्करी ने घटना को देखा और जीआरपी पुलिस को सूचित किया. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी की एक यात्री के सिर्फ रास्ता पूछने पर ऑटो चालक भड़क गया और चाकू निकालकर यात्री को मारने के लिए दौड़ पड़ा. मामले को जीआरपी ने गंभीरता से लेते हुए ऑटो चालक के खिलाफ सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं थाना प्रभारी आर.एस महाजन का ये भी कहना है कि जो यात्री थे वो डरे सहमे थे इस वजह से उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई, लेकिन हम कार्रवाई करेंगे.(Ujjain Auto Driver Ran To Stab Devotees)
प्रशासन पर उठे सवाल: महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में हर रोज बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन आये दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो जिम्मेदारों कि कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं. इस घटना के पहले भी श्रद्धालुओं और व्यापारियों के बीच भी भिड़ंत का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलुस भी निकाला था.