ETV Bharat / city

कोरोना का पहरा: महाकाल के साथ होली खेलने पर लगी रोक

उज्जैन में एक दिन में 83 संक्रमित एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया. महाकाल मंदिर में 12000 की जगह अब 8000 श्रद्धालुओं को ही रोजाना प्रवेश मिल सकेगा. होली पर भी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया है.

corona effect
महाकाल के साथ होली खेलने पर लगी रोक
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:42 PM IST

उज्जैन। शहर में कोरोना एक साल पुराने हालात में पहुंचता दिखाई दे रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा आया है .एक दिन में 83 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कल एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज स्वास्थ्य विभाग में ही काम करता था. उसे वेक्सीन के दो डोज लग चुके थे. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर की होली पर प्रतिबंध लगा दिया है. रोजाना महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 8000 कर दी है.

महाकाल के दर्शन पर कोरोना का पहरा

पहले से कम श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में ऑन लॉक होने के बाद धीरे-धीरे रोजाना मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाकर 12000 तक कर दिया गया था. अब रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. बीती रात उज्जैन में 83 मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 8000 कर दी है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसे और भी कम किया जा सकता है.महाकाल मंदिर में रोजाना देश भर से 12000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. ये श्रद्धालु ऑनलाइन प्री बुकिंग करवाकर दर्शन का लाभ लेते थे.

जूना महाकाल मंदिर के पास चली JCB: पुजारी नाराज, कहा-पहले बता तो देते

महाकाल मंदिर में होली पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

होली पर महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं और पंडे पुजारी भगवान महाकाल के साथ जमकर होली का त्यौहार मनाते आए हैं. होली वाले दिन शाम को होने वाली आरती में जमकर रंग गुलाल उड़ाया जाता है. इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं. लेकिन इस बार कोरोना ने भक्त और भगवान के बीच की दूरी को एक बार फिर बढ़ा दिया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने होली वाले दिन आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. कलेक्टर ने कहा है कि सिर्फ पांच पंडे पुजारी महाकाल मंदिर में होली मना सकेंगे.

उज्जैन। शहर में कोरोना एक साल पुराने हालात में पहुंचता दिखाई दे रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा आया है .एक दिन में 83 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कल एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज स्वास्थ्य विभाग में ही काम करता था. उसे वेक्सीन के दो डोज लग चुके थे. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर की होली पर प्रतिबंध लगा दिया है. रोजाना महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 8000 कर दी है.

महाकाल के दर्शन पर कोरोना का पहरा

पहले से कम श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में ऑन लॉक होने के बाद धीरे-धीरे रोजाना मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाकर 12000 तक कर दिया गया था. अब रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. बीती रात उज्जैन में 83 मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 8000 कर दी है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसे और भी कम किया जा सकता है.महाकाल मंदिर में रोजाना देश भर से 12000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. ये श्रद्धालु ऑनलाइन प्री बुकिंग करवाकर दर्शन का लाभ लेते थे.

जूना महाकाल मंदिर के पास चली JCB: पुजारी नाराज, कहा-पहले बता तो देते

महाकाल मंदिर में होली पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

होली पर महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं और पंडे पुजारी भगवान महाकाल के साथ जमकर होली का त्यौहार मनाते आए हैं. होली वाले दिन शाम को होने वाली आरती में जमकर रंग गुलाल उड़ाया जाता है. इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं. लेकिन इस बार कोरोना ने भक्त और भगवान के बीच की दूरी को एक बार फिर बढ़ा दिया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने होली वाले दिन आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. कलेक्टर ने कहा है कि सिर्फ पांच पंडे पुजारी महाकाल मंदिर में होली मना सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.