उज्जैन। जिले के लिंबोदा गांव से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां सात नवजातों को जीवन रक्षक टीका लगाने के बाद तीन बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिसमें डेढ़ माह के एक मासूम की मौत हो गई. इस घटना के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. उज्जैन कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
लिंबोदा गांव में सात बच्चों को बीमारियों से बचाव वाले टीके लगाए गए थे. टीकाकरण के दो बाद इनमें से तीन बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि एक नवजात की मौत हो गई. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है
गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर एमपीडब्ल्यू मुकेश प्रजापति बच्चों को पोलियो, रोटा वायरस, पैंटम, एफआइपीबी, पीसीबी सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाने पहुंचे थे. लेकिन 28-29 अगस्त की रात में यहां पर राजेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के बेटे अर्थव की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसे शाजापुर जिला अस्पताल में जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि इसी गांव के दो और नवजातों की तबयित खराब है. जिनका इलाज चल रहा है.