उज्जैन। प्रयागराज में चल रहे कुम्भ को विदेशी श्रद्धलुओं और भव्य बना दिया है. इसका शानदार और भक्तिमय नजारा देखा जा सकता है संगम किनारे बने केको आईकोवा कैंप में, जहां सनातन धर्म को मानने वाले विदेशी भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं. पूजा और हवन करते ये विदेशी भक्त संसार के अलग-अलग हिस्सों से यहां शामिल होने आये हैं. इनकी सनातन धर्म में विशेष आस्था है और इन्हें यहां की संस्कृति से बेहद लगाव और प्रेम है.
केको आईकोवा के कैंप में बड़ी संख्या में जापानी, रशियन और यूक्रेन के साथ कई अन्य देशों से आये भक्त न सिर्फ भजन गा रहे हैं, बल्कि उस पर जमकर नाचते हुये भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं अष्ट लक्ष्मी यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेष-भूषा में भी दिखाई दिये.
यहां पाइलट बाबा के सानिध्य में लगे केको आईकोवा के कैम्प में बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भगवान शिव और मां लक्ष्मी सहित अन्य पारम्परिक भजनों पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कैंप में 400 से अधिक विदेशी भक्त हैं जो पूर्ण रूप से भारतीय संस्कारों में डूबे नजर आ रहे हैं. इधर, लक्ष्मी यज्ञ में भी बड़ी संख्या में विदेशी भक्त नजर आए और भारतीय परिधानों में आस्था और विश्वास की यज्ञ में आहुति दे रहे हैं.