ETV Bharat / city

प्रयागराज कुम्भ में भक्ति में लीन दिखे विदेशी श्रद्धालु, सनातन धर्म में है गहरी आस्था - उज्जैन

प्रयागराज कुम्भ में लगा विदेशी भक्तों का मेला, कई देशों से आये श्रद्धलुओं की सनातन धर्म में है विशेष आस्था.

foreigner
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 1:29 PM IST

उज्जैन। प्रयागराज में चल रहे कुम्भ को विदेशी श्रद्धलुओं और भव्य बना दिया है. इसका शानदार और भक्तिमय नजारा देखा जा सकता है संगम किनारे बने केको आईकोवा कैंप में, जहां सनातन धर्म को मानने वाले विदेशी भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं. पूजा और हवन करते ये विदेशी भक्त संसार के अलग-अलग हिस्सों से यहां शामिल होने आये हैं. इनकी सनातन धर्म में विशेष आस्था है और इन्हें यहां की संस्कृति से बेहद लगाव और प्रेम है.

केको आईकोवा के कैंप में बड़ी संख्या में जापानी, रशियन और यूक्रेन के साथ कई अन्य देशों से आये भक्त न सिर्फ भजन गा रहे हैं, बल्कि उस पर जमकर नाचते हुये भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं अष्ट लक्ष्मी यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेष-भूषा में भी दिखाई दिये.

MP news, Prayagraj, Ujjain, foreign devotees, confluence, dip, Sanatan Dharma, Yoga, Yagna,एमपी न्यूज,प्रयागराज,उज्जैन,विदेशी श्रद्धालू,संगम,डुबकी,सनातन धर्म,योगा,यज्ञ
ध्यान लगाते विदेशी श्रद्धालु
undefined


यहां पाइलट बाबा के सानिध्य में लगे केको आईकोवा के कैम्प में बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भगवान शिव और मां लक्ष्मी सहित अन्य पारम्परिक भजनों पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कैंप में 400 से अधिक विदेशी भक्त हैं जो पूर्ण रूप से भारतीय संस्कारों में डूबे नजर आ रहे हैं. इधर, लक्ष्मी यज्ञ में भी बड़ी संख्या में विदेशी भक्त नजर आए और भारतीय परिधानों में आस्था और विश्वास की यज्ञ में आहुति दे रहे हैं.

उज्जैन। प्रयागराज में चल रहे कुम्भ को विदेशी श्रद्धलुओं और भव्य बना दिया है. इसका शानदार और भक्तिमय नजारा देखा जा सकता है संगम किनारे बने केको आईकोवा कैंप में, जहां सनातन धर्म को मानने वाले विदेशी भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं. पूजा और हवन करते ये विदेशी भक्त संसार के अलग-अलग हिस्सों से यहां शामिल होने आये हैं. इनकी सनातन धर्म में विशेष आस्था है और इन्हें यहां की संस्कृति से बेहद लगाव और प्रेम है.

केको आईकोवा के कैंप में बड़ी संख्या में जापानी, रशियन और यूक्रेन के साथ कई अन्य देशों से आये भक्त न सिर्फ भजन गा रहे हैं, बल्कि उस पर जमकर नाचते हुये भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं अष्ट लक्ष्मी यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेष-भूषा में भी दिखाई दिये.

MP news, Prayagraj, Ujjain, foreign devotees, confluence, dip, Sanatan Dharma, Yoga, Yagna,एमपी न्यूज,प्रयागराज,उज्जैन,विदेशी श्रद्धालू,संगम,डुबकी,सनातन धर्म,योगा,यज्ञ
ध्यान लगाते विदेशी श्रद्धालु
undefined


यहां पाइलट बाबा के सानिध्य में लगे केको आईकोवा के कैम्प में बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भगवान शिव और मां लक्ष्मी सहित अन्य पारम्परिक भजनों पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कैंप में 400 से अधिक विदेशी भक्त हैं जो पूर्ण रूप से भारतीय संस्कारों में डूबे नजर आ रहे हैं. इधर, लक्ष्मी यज्ञ में भी बड़ी संख्या में विदेशी भक्त नजर आए और भारतीय परिधानों में आस्था और विश्वास की यज्ञ में आहुति दे रहे हैं.

Intro:प्रयागराज कुम्भ में अगर आस्था भक्ति विदेशियो में देखनी हो तो केको आईकोवा के केम्प में आईये ।



Body:प्रयागराज कुंभ में प्रभु भक्ति की आस्था और अध्यात्म के मिलन के लिए श्रद्धालु अलग अलग श्रद्धा सुमन अर्पित करते नजर आते हैं ऐसे में बड़ी संख्या में जापान से आई कीको आई कोवो के कैंप में बड़ी संख्या में जपानीस रशियन और यू कैन साय विदेशी भक्त न सिर्फ भजन गा रहे हैं बल्कि उस पर जमकर नाच हुवे भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं अष्ट लक्ष्मी यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में पारंपरिक वेश भुजा में दिखा ई देरहे है







Conclusion:प्रयागराज कुम्भ में अगर आस्था भक्ति विदेशियो में देखनी हो तो केको आईकोवा के केम्प में आईये । दरअसल बड़ी संख्या में विदेशी भक्त जिसमे जापानीस , रशियन यूक्रेन और अन्य देशों से आये वीदेशी भक्त भगवान शिव और भगवान लक्ष्मी सहित अन्य पारम्परिक भजनों पर झूमते हुए दिखाई दे रहे है बड़ी संख्या में वेदेशी पाइलेट बाबा और किको आईकोवा के भक्त है और उनसे भारतीय सभ्यता आस्था और योग का ज्ञान लेने आये है । और करीब 400 से अधिक विदेशियो में भारतीय संस्कारो के प्रति आस्था साफ नजर आती है । इधर लक्ष्मी यज्ञ में भी बड़ी संख्या में वीदेशी भक नजर आए और भारतीय परिधानों में आस्था और विश्वास की यज्ञ में आहुति दे रहे है


प्रयागराज से अजय पटवा की रिपोर्ट
Last Updated : Feb 5, 2019, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.