उज्जैन। उज्जैन से 35 किमी दूर कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग की टीम को खुदाई के दौरान शिव मंदिर के अवशेष मिले हैं, जिसमें शिव लिंग दिख रहा है. यह गर्भ गृह 1 हजार साल पुराना बताया जा रहा है. आयुक्त पुरातत्व के निर्देशन में डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल के द्वारा चल रही खुदाई के दौरान ये पुरातात्विक धरोहर हाथ लगी है. उनके मुताबिक खुदाई अभी खत्म नहीं हुई है.
खुदाई जारी, और अवशेष मिलने की संभावना
उज्जैन के कलमोड में खुदाई के दौरान एक हजार साल पुराने परमारकालीन मंदिर के कलश के अवशेष मिले हैं. शिला लेख, स्थापत्य खंड, शिव, विष्णु, नंदी खंडित जलहरि भी मिली हैं. एक वर्ष पहले शुरू हुई खुदाई के दौरान अंदाजा लगाया गया था की यहां पर गर्भगृह हो सकता है. इसके बाद भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम ने जायजा लिया और पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में खुदाई शुरू की. इसमें टीम को गर्भगृह मिल गया है. साथ ही एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है. अभी और खुदाई जारी है, और अवशेष हाथ लगने की संभावना है.
15 मीटर है मंदिर की लम्बाई
डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के अनुसार खुदाई के दौरान मिले मंदिर की लम्बाई करीब 15 मीटर है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उस वक्त का काफी बड़ा मंदिर रहा होगा. कलमोडा में खुदाई का काम पिछले एक साल से चल रहा था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते काम बंद करना पड़ा. अब काम शुरू होने के बाद मंदिर में भगवान शिव का गर्भ गृह मिला है. मंदिर का पूर्व, दक्षिण और उत्तर का भाग साफ किया जा चुका है, जबकि पश्चिम भाग साफ किया जाना बाकी है. (1000 year old Shiva temple found in Ujjain)(shiv temple found in Ujjain)