सतना। पुलिस ने हज यात्रा के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपी ने अब तक 16 लोगों से 13 लाख 40 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पूरा मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ का है.
बहला-फुसलाकर ऐंठी रकम
मामला सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ का है. रीवा निवासी वसीम खान ने साल 2019 में माधवगढ़ के रहने वाले 16 लोगों के साथ हज यात्रा के नाम करीब 13 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की थी. आरोपी ने सभी लोगों को बहला-फुसलाकर हज यात्रा पर ले जाने के लिए अलग-अलग तरीके से रकम की वसूली और उसके बाद लापता हो गया था. ठगी का शिकार हुए लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.
(Fraud of lakhs in name of Haj travel in Satna)(Satna Police arrested accused )