ETV Bharat / city

MP Urban Body Election: सतना में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच आज होगा भविष्य का फैसला, प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:21 AM IST

नगरीय निकाय (Satna Urban Body Election) का मतदान होने के बाद से सभी प्रत्याशियों को परिणामों का इंतजार है. 17 जुलाई को मतगणना का दिन है. महापौर सहित पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. प्रत्याशियों को जहां परिणमों का बेसर्बी से इंतजार है, (Satna mayor candidates waiting for results) वहीं चुनाव के नतीजों को लेकर चिंता भी बनी हुई है. सभी प्रत्याशी जनता का आशीर्वाद और जीत का दावा कर रहे हैं. (Satna mayor election)

MP Urban Body Election
सतना मेयर चुनाव

सतना। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर प्रत्याशी पद मैदान पर हैं, तो वहीं कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने महापौर प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस के बागी हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी हैं. इन तीनों नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनाव मैदान में एक प्रत्याशी के आ जाने से निकाय चुनाव (Satna Urban Body Election) का मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है, हालांकि किसके सिर पर ताज सजेगा, यह रविवार को याानी 17 जुलाई को रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

कुल 63.5 प्रतिशत हुआ मतदान: सतना जिला औद्योगिक क्षेत्र की नगरी माना जाता है, यहां 45 वार्ड पार्षद सहित महापौर के मतदान हुए. प्रथम चरण के चुनाव में सतना नगर निगम सहित चित्रकूट, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा नगर परिषद के लिए मतदान हुआ था, सतना नगर पालिक निगम में 253 पार्षद प्रत्याशी और 9 महापौर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला रविवार को होगा. निगम में 2 लाख 14 हजार 185 मतदाता हैं, इसमें 1 लाख 14 हजार 995 पुरुष और 1 लाख 03 हजार 183 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं. सतना नगर निगम में इस बार 1 लाख 35 हजार 963 मतदाताओं मतदान किया.

Kamalnath Helicopter Ready: लीगल टीम के साथ हेलीकॉप्टर तैयार, मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत मिली तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ

त्रिकोणीय मुकाबला: नगर पालिक निगम के इस त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी घमासान जारी है. सभी प्रत्याशी अपने अपने मुद्दे को लेकर मैदान पर थे और पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं, रविवार 17 जुलाई को प्रथम चरण का नगरी निकाय के परिणाम घोषित होंगे, जिसमें यह तय होगा कि कौन मैदान में रहेगा और कौन मैदान छोड़ेगा.(Satna mayor election)

सतना। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर प्रत्याशी पद मैदान पर हैं, तो वहीं कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने महापौर प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस के बागी हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी हैं. इन तीनों नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनाव मैदान में एक प्रत्याशी के आ जाने से निकाय चुनाव (Satna Urban Body Election) का मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है, हालांकि किसके सिर पर ताज सजेगा, यह रविवार को याानी 17 जुलाई को रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

कुल 63.5 प्रतिशत हुआ मतदान: सतना जिला औद्योगिक क्षेत्र की नगरी माना जाता है, यहां 45 वार्ड पार्षद सहित महापौर के मतदान हुए. प्रथम चरण के चुनाव में सतना नगर निगम सहित चित्रकूट, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा नगर परिषद के लिए मतदान हुआ था, सतना नगर पालिक निगम में 253 पार्षद प्रत्याशी और 9 महापौर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला रविवार को होगा. निगम में 2 लाख 14 हजार 185 मतदाता हैं, इसमें 1 लाख 14 हजार 995 पुरुष और 1 लाख 03 हजार 183 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं. सतना नगर निगम में इस बार 1 लाख 35 हजार 963 मतदाताओं मतदान किया.

Kamalnath Helicopter Ready: लीगल टीम के साथ हेलीकॉप्टर तैयार, मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत मिली तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ

त्रिकोणीय मुकाबला: नगर पालिक निगम के इस त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी घमासान जारी है. सभी प्रत्याशी अपने अपने मुद्दे को लेकर मैदान पर थे और पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं, रविवार 17 जुलाई को प्रथम चरण का नगरी निकाय के परिणाम घोषित होंगे, जिसमें यह तय होगा कि कौन मैदान में रहेगा और कौन मैदान छोड़ेगा.(Satna mayor election)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.