ETV Bharat / city

Love Proposal Viral Video: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते समय फोटोग्राफर के साथ हुआ हादसा, कपल तो नहीं फोटोग्राफर हो गया मशहूर - फनी प्रपोजल वायरल वीडियो

आपने बहुत से रोमांटिक प्रपोजल्स के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे प्रपोजल के बारे में सुना है जिसमें फोटोग्राफर के कारण इतना यादगार पल एक कॉमेडी सीन (Comedy Video) में बदल जाए. आइए दिखाते हैं आपको ऐसे ही एक प्रपोजल के बारे में जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. (Funny Proposal Viral Video) (photographer funny proposal video viral)

Funny Proposal Viral Video
फोटोग्राफर फनी प्रपोजल वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 1:34 PM IST

Funny Proposal Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. सोशल साईट्स पर कभी ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो खूब हंसाते हैं, तो कभी आंखों नम हो जाती हैं. लेकिन अभी जो वीडियो हर तरफ छाया हुआ है वो इन सबसे अलग है. (Funny Proposal Viral Video) दरअसल लोग अपने प्रपोजल को यादगार बनाने के लिए क्या-क्या तरकीबें नहीं खोजते, इस एक पल को हसीन बनाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं और हर चीज को पहले से प्लान कर लेते हैं. लेकिन क्या हो जब अचानक से उनके प्रपोजल के बीच कोई कॉमेडी हो जाए..(photographer funny proposal video viral)

क्या है वीडियो में: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी मंगेतर को प्रपोज कर रहा है, जैसे ही वह अपने पॉकेट से रिंग निकालता है और अपनी गर्लफ्रेंड को पहनाने जाता है. इतने में पीछे खड़ी महिला फोटोग्राफर हादसे का शिकार हो जाती है. पहले वो पत्थर से टकरा कर गिरती है, सम्हलती है, फिर से गिरती है और गुलाटी खाने लगती है. बेचारा कपल जब तक कुछ समझता हादसा हो चुका था. मगर यह वीडियो दुनिया के हंसोड़ों के लिए जबरदस्त मटीरियल बन चुका था. वीडियो में सबसे हंसी की बात ये है कि कपल के पास में खड़ी महिला गिर जाती है, और कपल अपने रोमांस में ही व्यस्त रहता है. फिलहाल लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

Boy in Skirt Viral Dance Video: लड़के का स्कर्ट वाला कमरतोड़ डांस देखकर चौक जाएंगे आप, लहंगा पहन ऐश्वर्या को भी दे दी मात

लोगों को पसंद आ रहा फनी प्रपोजल का ये नजारा: सोशल मीडिया यूजर्स ने फनी प्रपोजल का ये नजारा देखा तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. अब तक इस 30 सेकंड के वीडियो को अब तक 7 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Funny Proposal Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. सोशल साईट्स पर कभी ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो खूब हंसाते हैं, तो कभी आंखों नम हो जाती हैं. लेकिन अभी जो वीडियो हर तरफ छाया हुआ है वो इन सबसे अलग है. (Funny Proposal Viral Video) दरअसल लोग अपने प्रपोजल को यादगार बनाने के लिए क्या-क्या तरकीबें नहीं खोजते, इस एक पल को हसीन बनाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं और हर चीज को पहले से प्लान कर लेते हैं. लेकिन क्या हो जब अचानक से उनके प्रपोजल के बीच कोई कॉमेडी हो जाए..(photographer funny proposal video viral)

क्या है वीडियो में: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी मंगेतर को प्रपोज कर रहा है, जैसे ही वह अपने पॉकेट से रिंग निकालता है और अपनी गर्लफ्रेंड को पहनाने जाता है. इतने में पीछे खड़ी महिला फोटोग्राफर हादसे का शिकार हो जाती है. पहले वो पत्थर से टकरा कर गिरती है, सम्हलती है, फिर से गिरती है और गुलाटी खाने लगती है. बेचारा कपल जब तक कुछ समझता हादसा हो चुका था. मगर यह वीडियो दुनिया के हंसोड़ों के लिए जबरदस्त मटीरियल बन चुका था. वीडियो में सबसे हंसी की बात ये है कि कपल के पास में खड़ी महिला गिर जाती है, और कपल अपने रोमांस में ही व्यस्त रहता है. फिलहाल लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

Boy in Skirt Viral Dance Video: लड़के का स्कर्ट वाला कमरतोड़ डांस देखकर चौक जाएंगे आप, लहंगा पहन ऐश्वर्या को भी दे दी मात

लोगों को पसंद आ रहा फनी प्रपोजल का ये नजारा: सोशल मीडिया यूजर्स ने फनी प्रपोजल का ये नजारा देखा तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. अब तक इस 30 सेकंड के वीडियो को अब तक 7 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.