सतना। शहर में बीचोंबीच शासकीय वेंकट विद्यालय के ग्राउंड में संचालित पटाखा मंडी में आज नगर निगम फायर सेफ्टी विभाग ने दबिश दी. इस दौरान पटाखा मंडी में सुरक्षा के मापदंड और उपकरण नहीं पाए गए. कुछ दुकानों में फायर सेफ्टी की संयंत्र एक्सपायरी सिलेंडर मिले. जिस पर नगर निगम फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने इस मंडी को अवैध घोषित कर दिया गया.
मामले पर फायर सेफ्टी विभाग के अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया, फायर सेफ्टी अधिनियम का पालन न करने और फायर एनओसी प्राप्त न करने को लेकर पटाखा बाजार को अवैध घोषित कर दिया गया है. इस प्रतिवेदन को नगर निगम आयुक्त को सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने इसे एक गंभीर लापरवाही का मुद्दा भी बताया है.
प्रशासन द्वारा पटाखा मंडी को दी गई अनुमति कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े कर रही है कि आखिर बिना सुरक्षा के मापदंडों के जिला प्रशासन ने पटाखा मंडी को अनुमति कैसे दी. यह देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है.