ETV Bharat / city

Sagar Jhunjhun Baba एमपी का डिजिटल भिखारी, पेटीएम के जरिए भीख मांकर हेलीकॉप्टर खरीदने की सोच रहे झुनझुन बाबा, देखें VIDEO - झुनझुन बाबा वीडियो वायरल

सागर में रहने वाले झुनझुन बाबा नामक एक भिखारी अपने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. झुनझुन बाबा भीख के पैसों ने हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हैं. भीख मांगकर उन्होंने 50 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. (Sagar Jhunjhun Baba) (MP Digital Beggar) (Jhunjhun Baba begs from Paytm)

Sagar Jhunjhun Baba Video Viral
सागर डिजीटल भिखारी झुनझुन बाबा
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:17 AM IST

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों पेटीएम वाले झुनझुन बाबा (Sagar Jhunjhun Baba) की चर्चा जोरों पर है. पेटीएम से भीख मांग कर हेलीकॉप्टर खरीदने का सोच रहे झुनझुन बाबा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर और कई जगह पर संपत्ति होने का दावा करने वाले झुनझुन बाबा 7 साल पहले अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. जिसके बाद उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया. परिवार वाले इनकी हरकतों से परेशान हैं लेकिन बाबा सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. (Jhunjhun Baba begs from Paytm)

झुनझुन बाबा का वीडियो वायरल

पेटीएम के जरिए भीख मांगने का वीडियो वायरल: एक वायरल वीडियो में कुछ स्थानीय लोग पेटीएम वाले झुनझुन बाबा से बातचीत कर रहे हैं. जिसमें बाबा बता रहे हैं कि वह अभी मकरोनिया के रजाखेड़ी में रहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपको क्या चाहिए? तो कहते हैं कि 2-5 रुपए दे दीजिए. जब सामने वाला व्यक्ति कहता है कि नगद पैसा नहीं है, तो झुनझुन बाबा कहते हैं कि पेटीएम कर दो. वह पेटीएम का एक नंबर भी बताते हैं और कहते हैं कि यह मेरे बच्चे का नंबर है. जब चाहता हूं,पैसे निकलवा लेता हूं. लोग कहते हैं कि आपके पास तो फिर काफी पैसा होगा, तो झुनझुन बाबा कहते हैं कि 10- 50 लाख इकट्ठे हो गए हैं. (MP Digital Beggar)

हेलीकॉप्टर खरीदने की चाहत: झुनझुन बाबा बताते हैं कि ''वह मुख्य रूप से सुरखी थाने के खमकुआं गांव के रहने वाले हैं और उनकी इंदौर में प्रॉपर्टी है. गांव में उनका एक मंदिर भी हैटट. जब झुनझुन बाबा से पूछते हैं कि इतना पैसा है, तो भीख क्यों मांगते हो, तो कहते हैं कि ''हेलीकॉप्टर खरीदने का सोच रहे हैं. आपके पांच-दस रुपए की मदद से पैसा हो जाएगा,तो खरीद लेंगे''. (Sagar Jhunjhun Baba Video Viral)

यह है झुनझुन बाबा की हकीकत: पेटीएम वाले झुंझुनू बाबा की हकीकत जानने उनके परिवार से बात की गई. लेकिन परिवार के लोग उनकी हरकतों से शर्मिंदा होकर बात नहीं करना चाहते. लेकिन कैमरे के सामने ना आने की बात पर झुनझुन बाबा की मां ने बताया कि ''उसका असली नाम संतोष सेन है और 7 साल पहले मानसिक संतुलन खो बैठा है. अच्छा भला सब धंधा चल रहा था. लेकिन गांजे की लत के कारण मानसिक संतुलन खो दिया और बाबा का भेष रख लिया. तब से भीख मांगने का काम कर रहे हैं''.

शिविर में जीवन गुजार रहे नशे की लत से परेशान करोड़पति भिखारी

गांजे की लत ले डूबी बाबा को: दरअसल जिले की सुरखी थाना के खमकुआं गांव के रहने वाले संतोष सेन करीब 20 साल पहले सागर के उपनगर मकरोनिया के राजाखेड़ी इलाके में रहने आए थे. उनके परिजन बताते हैं कि ''संतोष ने तीन दुकानें खोली थीं. जहां खुद काम करते थे और लड़के भी लगा रह थे. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. दुकान की कमाई से बेटी की शादी कर दी और प्लॉट खरीद कर मकान भी बना लिया. लेकिन गांजे की लत ने करीब 7 साल पहले संतोष का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया''.

बेटा ले गया इंदौर तो वहां भी मांगने लगे भीख: 65 वर्षीय संतोष सेन के 5 बच्चे हैं. जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं. संतोष की पत्नी दूसरों के घरों में जाकर काम करती है. जबकि बड़ा बेटा हेमंत इंदौर में सैलून की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है. मानसिक संतुलन बिगड़ने पर भीख मांगकर भागवत कथा कराई. फिर चार साल घर में ही रहे. सबने सोचा कि ठीक हो गए, तो कुछ दिन पहले बेटा इंदौर ले गया. इंदौर पहुंचकर फिर भीख मांगने लगे, जिसका बेटे ने विरोध किया. इस बात से नाराज होकर वापस सागर आ गए और भीख मांगना शुरू कर दिया. सागर में घर होते हुए भी कई-कई दिन तक घर नहीं पहुंचते हैं. पड़ोसी बताते हैं कि भीख में जितना पैसा मिलता है खुद खर्च करते हैं और लोगों को भी बांट देते हैं. (Sagar Jhunjhun Baba) (MP Digital Beggar) (Jhunjhun Baba begs from Paytm) (Jhunjhun Baba wants to buy Helicopter)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों पेटीएम वाले झुनझुन बाबा (Sagar Jhunjhun Baba) की चर्चा जोरों पर है. पेटीएम से भीख मांग कर हेलीकॉप्टर खरीदने का सोच रहे झुनझुन बाबा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर और कई जगह पर संपत्ति होने का दावा करने वाले झुनझुन बाबा 7 साल पहले अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. जिसके बाद उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया. परिवार वाले इनकी हरकतों से परेशान हैं लेकिन बाबा सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. (Jhunjhun Baba begs from Paytm)

झुनझुन बाबा का वीडियो वायरल

पेटीएम के जरिए भीख मांगने का वीडियो वायरल: एक वायरल वीडियो में कुछ स्थानीय लोग पेटीएम वाले झुनझुन बाबा से बातचीत कर रहे हैं. जिसमें बाबा बता रहे हैं कि वह अभी मकरोनिया के रजाखेड़ी में रहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपको क्या चाहिए? तो कहते हैं कि 2-5 रुपए दे दीजिए. जब सामने वाला व्यक्ति कहता है कि नगद पैसा नहीं है, तो झुनझुन बाबा कहते हैं कि पेटीएम कर दो. वह पेटीएम का एक नंबर भी बताते हैं और कहते हैं कि यह मेरे बच्चे का नंबर है. जब चाहता हूं,पैसे निकलवा लेता हूं. लोग कहते हैं कि आपके पास तो फिर काफी पैसा होगा, तो झुनझुन बाबा कहते हैं कि 10- 50 लाख इकट्ठे हो गए हैं. (MP Digital Beggar)

हेलीकॉप्टर खरीदने की चाहत: झुनझुन बाबा बताते हैं कि ''वह मुख्य रूप से सुरखी थाने के खमकुआं गांव के रहने वाले हैं और उनकी इंदौर में प्रॉपर्टी है. गांव में उनका एक मंदिर भी हैटट. जब झुनझुन बाबा से पूछते हैं कि इतना पैसा है, तो भीख क्यों मांगते हो, तो कहते हैं कि ''हेलीकॉप्टर खरीदने का सोच रहे हैं. आपके पांच-दस रुपए की मदद से पैसा हो जाएगा,तो खरीद लेंगे''. (Sagar Jhunjhun Baba Video Viral)

यह है झुनझुन बाबा की हकीकत: पेटीएम वाले झुंझुनू बाबा की हकीकत जानने उनके परिवार से बात की गई. लेकिन परिवार के लोग उनकी हरकतों से शर्मिंदा होकर बात नहीं करना चाहते. लेकिन कैमरे के सामने ना आने की बात पर झुनझुन बाबा की मां ने बताया कि ''उसका असली नाम संतोष सेन है और 7 साल पहले मानसिक संतुलन खो बैठा है. अच्छा भला सब धंधा चल रहा था. लेकिन गांजे की लत के कारण मानसिक संतुलन खो दिया और बाबा का भेष रख लिया. तब से भीख मांगने का काम कर रहे हैं''.

शिविर में जीवन गुजार रहे नशे की लत से परेशान करोड़पति भिखारी

गांजे की लत ले डूबी बाबा को: दरअसल जिले की सुरखी थाना के खमकुआं गांव के रहने वाले संतोष सेन करीब 20 साल पहले सागर के उपनगर मकरोनिया के राजाखेड़ी इलाके में रहने आए थे. उनके परिजन बताते हैं कि ''संतोष ने तीन दुकानें खोली थीं. जहां खुद काम करते थे और लड़के भी लगा रह थे. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. दुकान की कमाई से बेटी की शादी कर दी और प्लॉट खरीद कर मकान भी बना लिया. लेकिन गांजे की लत ने करीब 7 साल पहले संतोष का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया''.

बेटा ले गया इंदौर तो वहां भी मांगने लगे भीख: 65 वर्षीय संतोष सेन के 5 बच्चे हैं. जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं. संतोष की पत्नी दूसरों के घरों में जाकर काम करती है. जबकि बड़ा बेटा हेमंत इंदौर में सैलून की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है. मानसिक संतुलन बिगड़ने पर भीख मांगकर भागवत कथा कराई. फिर चार साल घर में ही रहे. सबने सोचा कि ठीक हो गए, तो कुछ दिन पहले बेटा इंदौर ले गया. इंदौर पहुंचकर फिर भीख मांगने लगे, जिसका बेटे ने विरोध किया. इस बात से नाराज होकर वापस सागर आ गए और भीख मांगना शुरू कर दिया. सागर में घर होते हुए भी कई-कई दिन तक घर नहीं पहुंचते हैं. पड़ोसी बताते हैं कि भीख में जितना पैसा मिलता है खुद खर्च करते हैं और लोगों को भी बांट देते हैं. (Sagar Jhunjhun Baba) (MP Digital Beggar) (Jhunjhun Baba begs from Paytm) (Jhunjhun Baba wants to buy Helicopter)

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.