सागर। सागर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को छतरपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के सहायक अभियंता को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिजली प्रकरण ना बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत: लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि, छतरपुर के बजरंग नगर निवासी शैलेंद्र रैकवार ने मेरे समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया था कि, उसकी दोना फैक्ट्री के विरुद्ध बिजली का प्रकरण नहीं बनाने और अस्थायी मीटर लगवाने के एवज में सहायक अभियंता रिंकू मीणा ने 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. एसपी द्वारा शिकायत का परीक्षण करने पर आवेदक की शिकायत सही पायी गई. शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन रिश्वतखोर इंजीनियर को पकड़ने के लिए किया गया.
तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: आज दोपहर में सागर लोकायुक्त की स्पेशल टीम ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी छतरपुर के कार्यालय में लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता रिंकू मीणा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में टेस्टिंग सहायक प्रवीण तिवारी और लाइनमैन घनश्याम दुबे को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.