सागर। शिवराज सरकार ने आज वर्चुअल कैबिनेट बैठक की. कैबिनेट बैठक में प्रदेश की अवैध कॉलोनियों की नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी देते हुए नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर एनआईसी के जरिए कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे.
अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने का निर्णय
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज की वर्चुअल कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि निर्णय यह भी लिया गया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे मध्यप्रदेश में 40 हजार बेड की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही एक लाख बेड की व्यवस्था किए जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसके अलावा बैठक में सभी कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन की अतिरिक्त व्यवस्था करने का फैसला भी लिया गया है.
अवैध कॉलोनियों पर लगेगी 'शिव' कैबिनेट की 'वैध मुहर'! एजेंडे में कई और भी प्रस्ताव
वैक्सीनेशन के लिए चलाया जाएगा अभियान
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत करने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का सहयोग लेकर इसे एक अभियान के रूप में जारी रखा जाएगा.
कोरोना संक्रमण को देखकर आइसोलेशन वार्ड होंगे तैयार
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कैबिनेट में यह निर्णय भी लिया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष रूप से आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे.