सागर। कोरोना के बाद लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही बसें बंद थी. लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद बसों का संचालन फिर से शुरु होने जा रहा है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि आज से पूरे प्रदेश में बसों का संचलान फिर से शुरु हो जाएगा.
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बस ऑपरेटर्स ने सरकार से टैक्स माफ करने सहित अन्य कई मांगे रखी थी. जिनमें से सरकार ने फिलहाल अगस्त तक टैक्स माफ करने और सितंबर का टैक्स आधा करने की मांग स्वीकार कर ली है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस विषय पर लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है. जिसे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृति दी है.
मंत्री राजपूत ने कहा कि इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी कई बार बात हुई. मुख्यमंत्री का भी मानना था कि बसों के संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद उन्होंने टैक्स माफ करने का निर्णय लिया. इस निर्णय से प्रदेश सरकार पर करीब 124 करोड़ का अतिरिक्त प्रभार आएगा. वही बस ऑपरेटर्स की किराया वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर भी जल्द चर्चा होगी.