ETV Bharat / city

Vegetable sellers clashed: आपस में भिड़े सब्जी व्यापारी, एक को आई गंभीर चोट, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार. - रीवा में भिड़े सब्जी व्यापारी

रीवा में सस्ती सब्जी बेचना एक व्यापारी को भारी पड़ गया. दूसरे व्यापारी के परिवार ने बीच सड़क पर लाठी और डंडे से उसकी पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (Vegetable sellers clashed in Rewa) (Trader beaten up for selling cheap vegetables) (Vegetable seller Beaten video viral)

Vegetable sellers clashed in Rewa
सस्ती सब्जी बेचने पर व्यापारी को पीटा
author img

By

Published : May 26, 2022, 12:50 PM IST

रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो सब्जी व्यापारी आपस में भिड़ गए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. नीम चौराहे के समीप एक सब्जी व्यापारी की अन्य व्यापारियों ने बीच सड़क पर लाठी और डंडे से पिटाई कर दी. इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान पास ही खड़े एक सख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया. युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मामले पर पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

सस्ती सब्जी बेचने पर व्यापारी को पीटा

बीच बचाव करने वालों को भी पीटा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम चौराहे पर उस वक्त तनातनी का माहौल पैदा हो गया, जब सुबह सब्जी व्यापारी आमने-सामने आ गए. मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया. परंतु मारपीट करने वाले शांत नहीं हुए और बीच बचाव करने वाले लोगों की भी पिटाई कर दी. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया.

Indore Violence News: राजवाड़ा पर मामूली कहासुनी को लेकर महिलाओं में मारपीट, देर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा Video Viral

कम दाम में सब्जी बेचना युवक को पड़ा महंगा: बताया जा रहा है कि एक व्यापारी कम रेट में सब्जी बेच रहा था. तभी दूसरे व्यापारी ने इस बात का विरोध किया. देखते ही देखते विरोध ने विकराल रूप ले लिया. दूसरे सब्जी व्यापारी के साथ एक महिला सहित दो अन्य पुरुष आ गए और युवक पर टूट पड़े. एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया की इस मामले में पिटाई करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

नीम चौराहे के पास दो व्यापारी साकेत और गुप्ता ठेला लगाकर सब्जी का व्यापार करते हैं. किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया. जिसमें साकेत परिवार के नीरज व सूरज नाम के दो लड़के और उसकी मां ने मिलकर गुप्ता परिवार के लड़के के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

शिवकुमार वर्मा, एएसपी

(Vegetable sellers clashed in Rewa) (Trader beaten up for selling cheap vegetables) (Vegetable seller Beaten video viral)

रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो सब्जी व्यापारी आपस में भिड़ गए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. नीम चौराहे के समीप एक सब्जी व्यापारी की अन्य व्यापारियों ने बीच सड़क पर लाठी और डंडे से पिटाई कर दी. इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान पास ही खड़े एक सख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया. युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मामले पर पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

सस्ती सब्जी बेचने पर व्यापारी को पीटा

बीच बचाव करने वालों को भी पीटा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम चौराहे पर उस वक्त तनातनी का माहौल पैदा हो गया, जब सुबह सब्जी व्यापारी आमने-सामने आ गए. मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया. परंतु मारपीट करने वाले शांत नहीं हुए और बीच बचाव करने वाले लोगों की भी पिटाई कर दी. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया.

Indore Violence News: राजवाड़ा पर मामूली कहासुनी को लेकर महिलाओं में मारपीट, देर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा Video Viral

कम दाम में सब्जी बेचना युवक को पड़ा महंगा: बताया जा रहा है कि एक व्यापारी कम रेट में सब्जी बेच रहा था. तभी दूसरे व्यापारी ने इस बात का विरोध किया. देखते ही देखते विरोध ने विकराल रूप ले लिया. दूसरे सब्जी व्यापारी के साथ एक महिला सहित दो अन्य पुरुष आ गए और युवक पर टूट पड़े. एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया की इस मामले में पिटाई करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

नीम चौराहे के पास दो व्यापारी साकेत और गुप्ता ठेला लगाकर सब्जी का व्यापार करते हैं. किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया. जिसमें साकेत परिवार के नीरज व सूरज नाम के दो लड़के और उसकी मां ने मिलकर गुप्ता परिवार के लड़के के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

शिवकुमार वर्मा, एएसपी

(Vegetable sellers clashed in Rewa) (Trader beaten up for selling cheap vegetables) (Vegetable seller Beaten video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.