इंदौर। रीवा जाने वाले श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, बुधवार को इंदौर से 15 सौ श्रमिकों को लेकर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी, जिसे लेकर स्टेशन पर भी खास तैयारियां की गई हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेल मंत्रालय ने जिस प्रकार से गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार ही इस ट्रेन को रवाना करने की तैयारियां की जा रही है.
ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा. साथ ही इस ट्रेन को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद ही प्लेटफार्म पर लाया जाएगा. इसमें LHB श्रेणी के 22 कोच होंगे. इस श्रेणी के बाद कोच में श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठाया जाएगा. श्रमिकों के खाने और पानी का इंतजाम भी राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है. इंदौर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन सीधे रीवा स्टेशन पर रुकेगी.
रतलाम रेल मंडल की यह पहली श्रमिक ट्रेन होगी. इसमें 1600 मजदूरों को इंदौर से बुधवार रात 9 बजे रवाना किया जाएगा. गुरुवार सुबह 9 बजे रीवा पहुंचेगी. इसके बाद इंदौर और आसपास के जिलों में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर मंडल दो से तीन ट्रेन और चला सकता है. इसके लिए मुख्यालय की हरी झंडी मिलना बाकी है.