रीवा। लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है. बाहर से आने-जाने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पुलिस महानिरीक्षक रीवा चंचल शेखर ने सुरक्षा को लेकर अपने तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कहा कि शांति व्यवस्था पर उनका फोकस रहेगा.
इसके अलावा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आईजी रीवा ने कहा की प्रदेश मुख्यालय को सूचना भेजी जा चुकी है तथा अधिक से अधिक फोर्स की मुस्तैदी जिले भर में की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस चुनाव की शांति व्यवस्था पर टिका हुआ है. रीवा जिले में लगातार अवैध हथियारों पकड़े जा रहे हैं. दो दिनों पूर्व रीवा शहर के ही चोरहटा थाना क्षेत्र पर अवैध विस्फोटक पदार्थ पाए जाने की भी कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा की पूर्व में भी रीवा जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा चुका है, जिसके तहत लोकसभा चुनाव पर भी तैयारियां की जा रही है. किसी भी अपराधिक घटना पर बड़ी ही तैयारियों के साथ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया की दस्यु प्रभावित क्षेत्र में भी जोरदार पुलिसिंग व्यवस्था की गई है, जिससे वहां के लोग आसानी के साथ वोट कर सकेंगे तथा उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी.