रीवा। कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद लगातार देश की जनता की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद रीवा के एक बिजली कर्मचारी के लिए मसीहा बनकर आए हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले मऊगंज विद्युत विभाग कार्यालय में एक आउटसोर्स कर्मचारी का हाथ बुरी तरह से झुलस गया था, जिसके बाद एक ट्वीट के जरिए सोनू सूद तक यह बात पहुंची. सोनू सूद ने तुरंत युवक की मदद कर उसे इलाज के लिए जयपुर भेजा.
सोनू सूद फिर बने रीवा के मसीहा
पवन तिवारी नाम के एक युवक का बिजली कनेक्शन जोड़ते समय बिजली की चपेट में आने से बायां हाथ बुरी तरह से झुलस गया था. घायल पवन तिवारी को तत्काल इलाज के लिए संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया. यहां युवक के इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसका एक हाथ काटना पड़ गया. युवक के हाथ कटने के बाद मऊगंज विद्युत विभाग कार्यालय से उसे कोई मदद नहीं मिली. वहीं युवक ने इसको लेकर शासन और प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली. अंत में युवक ने हार मान ली, इस दौरान अगस्त क्रांति संगठन के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने पीड़ित युवक के इलाज के लिए अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया और उनसे पीड़ित युवक के लिए मदद की गुहार लगाई.
सूद ने पीड़ित युवक से वीडियो कॉलिंग के जरिए की बात
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट को देखते ही पीड़ित युवक के इलाज कराने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है. ऐसे में पीड़ित युवक रीवा से जयपुर के लिए रवाना हुआ. अभिनेता सोनू सूद युवक का इलाज जयपुर के एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं. सोनू सूद ने रीवा के रेलवे स्टेशन पहुंचे कर्मचारी से बकायदा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की और उसे इलाज कराने के लिए तैयार किया. इस दौरान सोनू सूद ने उसके ठीक होने के बाद उसके साथ बाइक में पीछे बैठकर रीवा की सैर करने की इच्छा भी जाहिर की.
(Actor Sonu Sood helped electrician of Rewa)