MP में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भोपाल, जबलपुर, विदिशा, गुना, सीहोर सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में हालात खराब हैं. कई जिलों में गांव टापू बन गए हैं तो कहीं पूरी तरह डूब गए हैं. बेहिसाब बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश आम लोगों का हाल बेहाल है.MP Heavy Rain कई जिलों के मार्ग बंद हैं. बिजली पानी की समस्या हो रही है. इन सभी मुद्दों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृह मंत्री के मुताबिक, राजधानी भोपाल में बारिश के कारण जल आपूर्ति को लेकर भदभदा और कोलार की लाइन ठीक कर दी गई है.
देवास जिले के नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नर्मदा खतरे के निशान 885 फीट से 6 फीट ऊपर यानी 891 फीट पर बह रही है. प्रशासन ने निचली बस्तियों में मुनादी कराई है. प्रशासन की टीमें मुस्तैद हैं. पुलिस प्रशासन भी हालातों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उधर, उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया है. घाटों के मंदिर डूब गए हैं. जिला अस्पताल में भी पानी भरने से मरीज परेशान हैं.
Road Accident Burhanpur इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई घायल
MP के बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. शाहपुर के पास पिकअप और अप्पे (ऑटो) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है, साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. Road Accident Burhanpur
उज्जैन के नागदा में हुए भीषण हादसे में मृतक चार बच्चों के शवों को मुखाग्नि दी गई. इस घटना के बाद से पूरे शहर में मातम छाया हुआ है. देर रात घायलों को देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित उपचार के निर्देश दिए है. Ujjain Jyotiraditya Scindia,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों को साथ कैबिनेट बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा कई नए फैसले भी लिए जा सकते हैं. आज की बैठक में प्रदेश के कई जिलों में नई यूनिवर्सिटी खोलने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.Shivraj cabinet meeting,
MP International Airport एमपी में बनेंगे 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अब विदेश की राह होगी आसान
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हाल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो सके. भारी बारिश के बाद दोनों मुख्यमंत्री वर्चुअल बैठक में शामिल हुए.
जबलपुर। बीती देर रात शराब के नशे में धुत युवती ने जमकर हंगामा किया. घटना सदर बाजार चौपाटी की बताई जा रही है. यहां नशे की हालत में युवती ने पहले चौपाटी के एक व्यापारी से जमकर विवाद किया, युवती को समझाने जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो वह उनसे भी उलझ गई. पुलिसकर्मी को यहां से निकल लेने की धमकी देने लगी. इसके बाद मौके पर केंट थाने से और पुलिस बल बुलाकर युवती को थाने ले जाया गया. फिलहाल युवती के इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
उम्र की जिस दहलीज पर बुजुर्गों को अपनों के सहारे की सख्त जरूरत पड़ती है, चौथेपन की उस अवस्था में बुजुर्ग 80 साल की महिला ऐसा कारनामा करती है कि सुनकर सहज ही विश्वास नहीं होता. नीमच जिले की मनासा तहसील की रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला ने वो कमाल कर दिखाया कि अच्छे नौजवान भी शायद करने से पहले कई बार सोचें.
Ujjain Mahakaleshwar Temple मंगलवार को बाबा महाकाल का राजा रूप में हुआ श्रृंगार, तस्वीरों में करें दर्शन...
मंगलवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान को आज भांग और चंदन, अबीर से उबटन कर श्रृंगार किया गया. बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिमुण्ड, चंदी का त्रिसर नेत्र, कानों में कुंडल और शेष नाग का मुकुट धारण कराकर फूलों से सजाकर श्रृंगार किया गया.