जबलपुर। अभी तक वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठाने के लिए बरगी डैम जाना पड़ता था, यहां जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग वॉटर स्पोर्ट्स करवाते थे. अब जबलपुर के गोकलपुर तालाब को वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के रूप में विकसित किया जाएगा(Water sports start in Jabalpur). वाटर स्पोर्ट्स को संचालित करने के लिए एक हजार फीट लंबाई और आठ सौ फीट चौड़ाई के साथ भरपूर पानी की जरूरत होती है. यह सब गोकलपुर तालाब में उपलब्ध है(Jabalpur Gokalpur pond). वाटर स्पोर्ट्स शुरू होने से शहर में पर्यटन का बड़ा केंद्र बन सकता है. वहीं गोकलपुर तालाब के संरक्षण में भी मदद मिलेगी.
130 एकड़ का है गोकलपुर तालाब
130 एकड़ में फैले गोकलपुर तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स का जबलपुरवासी लुत्फ उठा सकेंगे(Gokalpur pond spread over 130 acres). 52 तालाबों के शहर के रूप में पहचाने जाने वाले जबलपुर शहर में काफी लंबे समय से वॉटर स्पोर्ट्स शुरू करने की मांग की जा रही थी, इसके लिए अब गोकलपुर तालाब का चयन किया गया है, जो वाटर स्पोर्ट्स के लिए जरूरी शर्तों को पूरा भी करता है.
Jabalpur Water Crisis: 150 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी बूंद बूंद को तरसेगा जबलपुर, जानिए क्यों?
वाटर स्पोर्ट्स की जबलपुर में शुरुआत
सांसद ने बताया कि उनका हमेशा से जोर युवाओं के विकास पर रहा है. स्पोर्ट्स गतिविधियां जबलपुर में कैसे बेहतर हो, इसे लेकर लगातार उनके प्रयास जारी हैं. जबलपुर शहर तालाबों का शहर है. ऐसे में यहां वाटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाएं हैं. गोकलपुर तालाब हर दृष्टि से वाटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त है. यहां रोइंग, कायकिंग केनोइंग, सिलिन, ड्रेगन बोट आदि वाटर स्पोर्ट्स शुरू किए जा सकते है.