जबलपुर। तिलवारा थाना पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बहन कुछ दिनों पहले दो नाबालिग लड़कियों को घुमाने के बहाने राजस्थान के कोटा ले गई थीं, जहां अपनी बहन के घर में दोनों को रखकर उनकी शादी कराने की तैयारी कर रही थी.
बच्चियों के गायब होने को लेकर जब उनके परिजनों ने शिकायत की तो पुलिस ने मामले में पड़ताल करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आखिरी बार दोनों लड़कियां गिरफ्तार युवतियों के साथ देखी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जब लोकेशन निकाली तो उनकी लोकेशन राजस्थान के कोटा में मिली और उसके दो दिन बाद वह जबलपुर पहुंच गई. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी.
पुलिस ने किसी तरह उसकी कोटा में रहने वाली दूसरी बहन को लालच देकर दोनों नाबालिगों के साथ जबलपुर बुलाया और उसे हिरासत में लेकर नाबालिग लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है, दोनो युवतियों का पिता भी अपराधों में लिप्त है. जो वर्तमान में बलात्कार के आरोप में जेल में सजा काट रहा है.