जबलपुर। एयर स्ट्राइक को लेकर महबूबा मुफ्ती मोहम्मद ने ट्वीट कर कल हुई आतंकी हमले को जहादत बताया था. जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि, यह सवाल भारतीय जनता पार्टी और राम माधव से पूछिए जिन्होंने महबूबा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाल ही में जबलपुर का किए गए दौरे को लेकर कहा, कि यह उनकी लोकसभा की तैयारी है, क्योंकि कोई जन कल्याण के लिए तो यहां पर आएगा नहीं. इधर एयर स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश की सेना और सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश सरकार के नए मंत्रियों के प्रशिक्षण पर भी दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर नए व्यक्ति को अनुभव लेने में समय लगता है.
सतना के चित्रकूट में हुई दो बच्चों की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं उस परिवार के साथ हूं जिन्होंने दो मासूम बच्चों को खो दिया है. ऐसे हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मौके पर मिली गाड़ियों और मोटरसाइकिल को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं था, जो कि ताज्जुब की बात है. गाड़ियों में रामराज लिखा था भाजपा के चुनाव चिन्ह लगे हुए थे. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.