ETV Bharat / city

MP: सिंगरौली में पति ने की पत्नी की हत्या, जबलपुर रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग मानसिक विक्षिप्त - Jabalpur Rape with minor mentally handicapped

इंसानियत को शर्मसार करने का मामला एमपी के सिंगरौली और जबलपुर जिले से सामने आया है. सिंगरौली में पत्नी के चरित्र पर शक के कारण पति ने उसको मौत के घाट उतार दिया तो वहीं जबलपुर में 17 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त नाबालिग को पांच माह का गर्भ होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई. दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.(Singrauli husband kills wife) (Jabalpur rape case) (Jabalpur Rape with minor mentally handicapped)

Singrauli husband kills wife
सिंगरौली पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 2:11 PM IST

सिंगरौली/जबलपुर। एमपी में दिल दहला देने वाली दो बड़ी घटनाएं सामने आई है. पहली घटना सिंगरौली जिले की है, जहां चरित्र की शंका में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. (Singrauli husband kills wife) इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. दूसरी घटना जबलपुर के बरेला थाना के हिनौतिया गांव की है, जहां एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा 17 वर्षीय मानसिक दिव्यांग लड़की के साथ बलात्कार किया, जिससे वह गर्भवती हो गई. (Jabalpur Rape with minor mentally handicapped) इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग मानसिक विक्षिप्त को पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि नाबालिग के पेट में पांच माह का गर्भ है. फिलहाल परिजनों ने बरेला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.

धारदार हथियार से हत्या: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले की बिलवानी गांव में लखनलाल बैगा (45) बाहर काम करता था, जो कभी-कभी घर आता था. गुरुवार की सुबह वह कई दिन बाद अपने घर आया था. इस दौरान उसे पत्नी के चरित्र पर शंका हुई और छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि, उसने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद शव को पड़ोसी के खेत में फेंक दिया. इसके बाद घर के पास ही महुआ के पेड़ पर आरोपी पति ने भी फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

jabalpur Rape Case: मुरली की तान से मोहित करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला, महिला कॉन्सटेबल ने की शिकायत

रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग: जबलपुर रेप केस में थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि, "पीड़िता के साथ पांच माह पहले ज्यादती हुई थी, आरोपी ने अपने प्रेम के झांसे में फांसकर पीड़िता को अपने घर ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. डॉक्टरों ने जब चेक किया तो पांच महीने गर्भ की जानकारी लगने के बाद परिजन दंग रह गए. परिजनों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त है"(Singrauli husband kills wife) (Jabalpur rape case) (Jabalpur Rape with minor mentally handicapped)

सिंगरौली/जबलपुर। एमपी में दिल दहला देने वाली दो बड़ी घटनाएं सामने आई है. पहली घटना सिंगरौली जिले की है, जहां चरित्र की शंका में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. (Singrauli husband kills wife) इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. दूसरी घटना जबलपुर के बरेला थाना के हिनौतिया गांव की है, जहां एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा 17 वर्षीय मानसिक दिव्यांग लड़की के साथ बलात्कार किया, जिससे वह गर्भवती हो गई. (Jabalpur Rape with minor mentally handicapped) इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग मानसिक विक्षिप्त को पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि नाबालिग के पेट में पांच माह का गर्भ है. फिलहाल परिजनों ने बरेला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.

धारदार हथियार से हत्या: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले की बिलवानी गांव में लखनलाल बैगा (45) बाहर काम करता था, जो कभी-कभी घर आता था. गुरुवार की सुबह वह कई दिन बाद अपने घर आया था. इस दौरान उसे पत्नी के चरित्र पर शंका हुई और छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि, उसने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद शव को पड़ोसी के खेत में फेंक दिया. इसके बाद घर के पास ही महुआ के पेड़ पर आरोपी पति ने भी फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

jabalpur Rape Case: मुरली की तान से मोहित करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला, महिला कॉन्सटेबल ने की शिकायत

रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग: जबलपुर रेप केस में थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि, "पीड़िता के साथ पांच माह पहले ज्यादती हुई थी, आरोपी ने अपने प्रेम के झांसे में फांसकर पीड़िता को अपने घर ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. डॉक्टरों ने जब चेक किया तो पांच महीने गर्भ की जानकारी लगने के बाद परिजन दंग रह गए. परिजनों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त है"(Singrauli husband kills wife) (Jabalpur rape case) (Jabalpur Rape with minor mentally handicapped)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.