जबलपुर। जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के बाद पूरी स्वास्थ्य विभाग में जमकर हड़कंप मचा हुआ है, फिलहाल कार्रवाई अभी जारी है. Lokayukta Raid in Jabalpur
बिल पास कराने के अवज में मांगी रिश्वत: शिकायतकर्ता सुनील कुमार मिश्रा ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू को स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि, "मिश्रा ट्रेवल्स के कई वाहन स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम में अनुबंधित हैं. 13 लाख 24 हजार रुपए का बिल बकाया था, अनुबंधित वाहनों के बकाया बिलों के भुगतान पास करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार ने 1 लाख रुपए की मांग की गई है." रिश्वत की शिकायत मिलने पर एसपी लोकायुक्त ने टीम का गठन करते हुए श्रद्धा को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज इस मामले में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार को पकड़ा है.
भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज, कार्रवाई जारी: लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े का कहना है कि, "लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, फिलहाल कार्रवाई जारी है."