जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक होती दिखाई दे रही है. जबलपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन राहत की बात ये है कि जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है उतनी तेजी से ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, रोजाना एक दो मौतें जरूर हो रही हैं. जिन लोगों की मौतें हो रही हैं उनकी या तो उम्र अधिक है या फिर वो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं.
जनवरी में कोरोना से हुई 18 मौतें
जबलपुर जिले के चौहानी श्मशान घाट में रखे रिकार्ड के मुताबिक जनवरी में 18 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. चौहानी श्मशान घाट में रोजाना एक दो शव आ रहे हैं. दूसरी लहर में यहां चिताओं का अंबार लगा रहता था. चौहानी श्मशान घाट पर चिताएं लगातार जलती रहती थीं.
MP corona Update: प्रदेश में कोरोना से 7 लोगों की मौत, एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही खुलेंगे स्कूल
संक्रमित मरीजों की संख्या घटी
जबलपुर में रोजाना कोरोना संक्रमण की संख्या भी कम हो रही है. बीते रोज पांच हजार सैंपल लिए गए जिनमें 590 नए मरीज सामने आए हैं. खास बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या इससे ज्यादा थी, 24 घण्टे के भीतर 726 लोग ठीक हुए हैं. 25 जनवरी को 970, 26 जनवरी को 710, 27 जनवरी को 650 और 28 जनवरी को 590 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबलपुर में अब तक 22 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें 96 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं.
(Jabalpur corona update) (Jabalpur registered 18 corona infection deaths) (Jabalpur corona deaths January 2022)