ETV Bharat / city

नवरात्रि स्पेशल: मां दुर्गा की 3D पेंटिंग, अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग आर्टिस्ट ने बनाया, लिम्का और गिनीज बुक में दर्ज है संदीप सिन्हा का नाम

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की वजह से इस साल जबलपुर (Jabalpur) में उतनी रौनक नहीं है, जितनी हर साल नवरात्रि (Navratri) में देखने को मिलती थी. मूर्तियों के ऑर्डर भी कम ही दिए गए हैं. जिस वजह से अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग आर्टिस्ट (International Painting Artist) संदीप सिन्हा ने खुद ही माता की 3D पेंटिंग बनाकर उसे स्थापित कर दिया.

मां दुर्गा की 3D पेंटिंग
मां दुर्गा की 3D पेंटिंग
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:41 PM IST

जबलपुर(Jabalpur)। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का त्यौहारों पर काफी असर पड़ा है. हर साल नवरात्रि (Navratri) में जहां गली-मोहल्ले में माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं. वह इस साल कम ही देखी जा रही हैं. लोगों को डर है कि कहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) न आ जाए, और दोबारा लॉकडाउन ना लग जाए. इस वजह से माता की प्रतिमा के लिए मूर्तिकारों को ऑर्डर भी नहीं दिया गया. इस सबके बीच एक अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग आर्टिस्ट (International Painting Artist) ने स्वयं ही माता की मूर्ति पेंटिंग कर उसे स्थापित कर दिया. माता की इस 3D पेंटिंग को बनाया है आर्टिस्ट संदीप सिन्हा ने, जिनका नाम लिम्का बुक, एशिया बुक और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

पांच दिन तक दिन-रात बनाई पेंटिंग

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदीप सिन्हा वर्तमान में पुणे में पदस्थ हैं. मूलतः जबलपुर के रहने वाले संदीप सिन्हा हर साल नवरात्रि में अपने घर आते हैं. इस साल भी जब वह जबलपुर स्थित खमरिया आए तो उन्हें पता चला कि जो मूर्तिकार कलकत्ता से आकर हर साल मां दुर्गा की मूर्ति बनाया करते थे, इस वर्ष वह लोग कोरोना के चलते नहीं आए हैं. ऐसे में विडबंना आ गई कि क्या इस वर्ष दुर्गा जी की स्थापना नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय अर्ट्रिस्ट संदीप सिन्हा ने सोचा कि क्यों न इस वर्ष मिट्टी की प्रतिमा के स्थान पर पेंटिंग वाली दुर्गा जी रखी जाए. इसके बाद संदीप जुट गए माता जी की 3D तस्वीर बनाने में. आखिर उनकी मेहनत सफल हुई और पांच दिनों में उन्होंने माता की पेंटिंग बनाई.

मां दुर्गा की 3D पेंटिंग

पहली बार 3D पेंटिंग की स्थापना

अपनी पेंटिंग का जौहर भारत के साथ-साथ कई देशों में दिखा चुके संदीप सिन्हा है तो साफ्टवेयर इंजीनियर, पर वो कहते है कि पेंटिंग उनका जूनून है. उन्होंने जबलपुर में जो दुर्गा जी, सरस्वती जी, लक्ष्मी जी, को बनाया है, उसमें पेंटिंग के अलावा जो वस्त्र धारण करवाए गए हैं, वो 3D का अनुभव दिलाते हैं. कहा जा सकता है कि संभवत यह पहली बार हो रहा है जहां मिट्टी की प्रतिमा के स्थान पर 3D पेंटिंग की स्थापना की गई हो.

लिम्का और गिनीज बुक में दर्ज है संदीप का नाम

संदीप सिन्हा के नाम दुनिया की सबसे छोटी और सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड है. उनका नाम लिम्का बुक और गिनीज बुक में भी दर्ज है. संदीप ने 2015 में दुनिया की सबसे छोटी और बड़ी पेंटिंग बनाई थी. जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. इसके अलावा उन्हें कई और अन्य पुरस्कार भी मिले थे.

संदीप ने 14"x11" के केनवास में 945 पिक्चर बनाई हैं, जिसमें की प्रत्येक पिक्चर 1x1cm की थी. संदीप ने अपनी पिक्चर में ग्लोबल वॉर्मिंग का संदेश दिया था. इसके बाद संदीप सिन्हा ने दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई, जिसका रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. वो संदीप ने छीना और 48.78m2 की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई. अपनी पेंटिंग में संदीप ने हिमालय को उभारा था.

अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग आर्टिस्ट

नवरात्रि पर पेश की एकता की मिसाल, सभी धर्म के लोगों ने मिलकर निकाली चुनरी यात्रा, देखें Video

पेंटिंग की हर कोई कर रहा सराहना

खमरिया के क्यू टाइप (Q TYPE) में संदीप सिन्हा द्वारा रखी गई मां दुर्गा की पेंटिंग युक्त मूर्ति को हर कोई पसन्द कर रहा है. जो भी थ्री-डी पेंटिंग को देखता है, बस देखता रह जाता है. भक्त कहते हैं कि मिट्टी की प्रतिमा का अलग ही सौंदर्य है, पर संदीप का आर्ट एक नया कांसेप्ट है. उन्होंने इस पेंटिंग से माता का कुछ अलग ही रूप दिया है जो कि बहुत अच्छा लग रहा है.

जबलपुर(Jabalpur)। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का त्यौहारों पर काफी असर पड़ा है. हर साल नवरात्रि (Navratri) में जहां गली-मोहल्ले में माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं. वह इस साल कम ही देखी जा रही हैं. लोगों को डर है कि कहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) न आ जाए, और दोबारा लॉकडाउन ना लग जाए. इस वजह से माता की प्रतिमा के लिए मूर्तिकारों को ऑर्डर भी नहीं दिया गया. इस सबके बीच एक अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग आर्टिस्ट (International Painting Artist) ने स्वयं ही माता की मूर्ति पेंटिंग कर उसे स्थापित कर दिया. माता की इस 3D पेंटिंग को बनाया है आर्टिस्ट संदीप सिन्हा ने, जिनका नाम लिम्का बुक, एशिया बुक और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

पांच दिन तक दिन-रात बनाई पेंटिंग

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदीप सिन्हा वर्तमान में पुणे में पदस्थ हैं. मूलतः जबलपुर के रहने वाले संदीप सिन्हा हर साल नवरात्रि में अपने घर आते हैं. इस साल भी जब वह जबलपुर स्थित खमरिया आए तो उन्हें पता चला कि जो मूर्तिकार कलकत्ता से आकर हर साल मां दुर्गा की मूर्ति बनाया करते थे, इस वर्ष वह लोग कोरोना के चलते नहीं आए हैं. ऐसे में विडबंना आ गई कि क्या इस वर्ष दुर्गा जी की स्थापना नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय अर्ट्रिस्ट संदीप सिन्हा ने सोचा कि क्यों न इस वर्ष मिट्टी की प्रतिमा के स्थान पर पेंटिंग वाली दुर्गा जी रखी जाए. इसके बाद संदीप जुट गए माता जी की 3D तस्वीर बनाने में. आखिर उनकी मेहनत सफल हुई और पांच दिनों में उन्होंने माता की पेंटिंग बनाई.

मां दुर्गा की 3D पेंटिंग

पहली बार 3D पेंटिंग की स्थापना

अपनी पेंटिंग का जौहर भारत के साथ-साथ कई देशों में दिखा चुके संदीप सिन्हा है तो साफ्टवेयर इंजीनियर, पर वो कहते है कि पेंटिंग उनका जूनून है. उन्होंने जबलपुर में जो दुर्गा जी, सरस्वती जी, लक्ष्मी जी, को बनाया है, उसमें पेंटिंग के अलावा जो वस्त्र धारण करवाए गए हैं, वो 3D का अनुभव दिलाते हैं. कहा जा सकता है कि संभवत यह पहली बार हो रहा है जहां मिट्टी की प्रतिमा के स्थान पर 3D पेंटिंग की स्थापना की गई हो.

लिम्का और गिनीज बुक में दर्ज है संदीप का नाम

संदीप सिन्हा के नाम दुनिया की सबसे छोटी और सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड है. उनका नाम लिम्का बुक और गिनीज बुक में भी दर्ज है. संदीप ने 2015 में दुनिया की सबसे छोटी और बड़ी पेंटिंग बनाई थी. जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. इसके अलावा उन्हें कई और अन्य पुरस्कार भी मिले थे.

संदीप ने 14"x11" के केनवास में 945 पिक्चर बनाई हैं, जिसमें की प्रत्येक पिक्चर 1x1cm की थी. संदीप ने अपनी पिक्चर में ग्लोबल वॉर्मिंग का संदेश दिया था. इसके बाद संदीप सिन्हा ने दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई, जिसका रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. वो संदीप ने छीना और 48.78m2 की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई. अपनी पेंटिंग में संदीप ने हिमालय को उभारा था.

अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग आर्टिस्ट

नवरात्रि पर पेश की एकता की मिसाल, सभी धर्म के लोगों ने मिलकर निकाली चुनरी यात्रा, देखें Video

पेंटिंग की हर कोई कर रहा सराहना

खमरिया के क्यू टाइप (Q TYPE) में संदीप सिन्हा द्वारा रखी गई मां दुर्गा की पेंटिंग युक्त मूर्ति को हर कोई पसन्द कर रहा है. जो भी थ्री-डी पेंटिंग को देखता है, बस देखता रह जाता है. भक्त कहते हैं कि मिट्टी की प्रतिमा का अलग ही सौंदर्य है, पर संदीप का आर्ट एक नया कांसेप्ट है. उन्होंने इस पेंटिंग से माता का कुछ अलग ही रूप दिया है जो कि बहुत अच्छा लग रहा है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.