जबलपुर। शहर मे एक युवक पर हुई चाकूबाजी की वारदात में कांग्रेस के पार्षद गुलाम हुसैन का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है. हनुमान ताल इलाके में रहने वाले नसीम अंसारी पर 3 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की जिसके बाद यह खुलासा हुआ है. पुलिस ने पार्षद गुलाम हुसैन सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनमें से 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है जबकि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन अब भी पुलिस पकड़ से दूर है. (jabalpur crime news)
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत: सूत्रों के मुतीबिक घायल नसीम अंसारी और उसके साथियों ने पिछले दिनों सिलसिलेवार ढंग से पार्षद गुलाम हुसैन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. पार्षद के पूर्व के कार्यकाल में हुए घपलों से संबंधित दस्तावेज भी निकाल कर कलेक्टर संभाग आयुक्त और ईओडब्ल्यू में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप है कि इससे भड़के पार्षद गुलाम हुसैन ने शिकायतकर्ता को सबक सिखाने की साजिश रची. और अपने लोगों के जरिए नसीम अंसारी पर जानलेवा हमला करा दिया. आरोपी पार्षद इसके पूर्व लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से पार्षद रहा है. (parshad attacked complainant in jabalpur)
Singrauli Crime News: कोर्ट परिसर में चाकूबाजी, आपस में भिड़े दो गुट, देखें Video
आरोप है कि अपने पार्षद के कार्यकाल में गुलाम हुसैन ने करीब डेढ़ करोड़ का घोटाला किया था. इसी घोटाले से संबंधित जानकारी घायल नसीम अंसारी ने आरटीआई के जरिए निकाली और सोशल मीडिया के जरिए भी भ्रष्टाचार का खुलासा किया. नसीम की इस हरकत से भड़के पार्षद ने कई बार शिकायतकर्ता को फोन पर न केवल धमकियां दी बल्कि घर जाकर गाली गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. (jabalpur eow news) (mp news)