जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की नगदी मिलने के मामले में जीआरपी अब तक नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. रेलवे स्टेशन पर एक युवक के पास एक करोड़ 27 लाख रुपए नगद बरामद हुए थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में करोड़ों रुपए की रकम का कोई दावेदार सामने नहीं आया है. जिसकी वजह से जीआरपी और आयकर विभाग इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
इस मामले में आयकर विभाग भी लगातार जांच कर रहा है. कॉल डिटेल के माध्यम से ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि, इतनी बड़ी रकम किन-किन लोगों से कलेक्ट की गई थी. पुलिस का कहना है कि, इतनी बड़ी रकम की दावेदारी करने के लिए बमुश्किल ही कोई व्यापारी सामने आएगा. क्योंकि जो भी सामने आएगा, उसे इसका स्रोत बताना होगा.
![Investigation of one crore 27 lakh seized at Jabalpur railway station incomplete](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9099071_thu.png)
आशंका जताई जा रही है कि, पैसा हवाला का हो सकता है, जो सराफा कारोबारियों के बीच में किया जा रहा था. जिस युवक को नगदी और चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया था. उससे भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, लेकिन अब तक रकम और चांदी का मालिक जीआरपी को नहीं मिला. फिलहाल इस मामले पर हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है.