जबलपुर। भले ही जबलपुर शहर को स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया हो, लेकिन स्मार्ट और अच्छी सड़कें बनने में अभी कई और साल लगेंगे. शहर की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. इतना ही नहीं इन सड़कों पर आए दिन हादसों की आशंका भी बनी रहती है. शहर का सबसे व्यस्त इलाके गोल बाजार और इन्द्रा मार्केट से रोजाना कई VIP और हाई कोर्ट के जस्टिस गुजरते हैं, वहां तक की सड़कें खराब हो चुकी हैं.
शहर की सड़कों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. आलम ये है कि शहर की सड़कें लोगों के लिए चलने लायक भी नहीं बची हैं. इधर इस पूरे मामले को लेकर जबलपुर नगर निगम कमिश्नर का कुछ अलग ही तर्क है. निगम कमिश्नर आशीष कुमार का कहना है, कि खराब सड़कों को ठीक करने का प्लान एक माह पहले बन चुका है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. आशीष कुमार की माने तो सड़कें ठीक करने के लिए टेंडर दिए जा चुके हैं और जल्द ही सड़कें ठीक कर दी जाएंगी.