जबलपुर। पनागर विधायक सुशील तिवारी ने एक ठग को पकड़ा है. यह ठग पिछले कई सालों से पनागर और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग तरह से ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोप है कि इस ठग ने तीन साल में सैकड़ों ग्रामीणों को लाखों रुपए ठग लिए थे. पनागर विधायक ने आरोप लगाया कि यह ठग कभी आरआई बनकर तो कभी कुछ और बनकर ग्रामीणों से ठगी करता था.
3 साल में 500 से ज्यादा लोगों से ठगी
आरोपी पीएम आवास योजना और पट्टे दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ले लेता था और रफूचक्कर हो जाता था. इस ठग के पास से अलग-अलग तरह के कई आईकार्ड बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह ठग पिछले 3 सालों से पनागर इलाके में सक्रिय था. कई सालों से विधायक इस ठग को पकड़ने के लिए पुलिस को आवेदन दे चुके थे.
लापरवाही ने ली मासूम की जान ! हंसते-हंसते पहुंचा अस्पताल, एनेस्थीसिया के ओवर डोज ने ली जान
विधायक पहले भी कर चुके थे पुलिस से शिकायत
विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे पुलिस की लापरवाही बताया है. विधायक का कहना है कि पिछले 3 सालों से वो अपने इलाकों में ठगी की वारदातों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर रहे थे. लेकिन पुलिस की लापरवाह के चलते ठग आज तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था. विधायक का कहना है कि जब पुलिस ठग को नहीं पकड़ पाई तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसे पकड़ने की तैयारी की थी.