ETV Bharat / city

रेत माफिया पर नकेल: अवैध खनन पर सरकारी हथौड़ा, बड़ी मात्रा में अवैध रेत बरामद - जबलपुर में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई

जबलपुर में रेत माफिया के खिलाफ राजस्व और खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध रेत बरामद किया है.

joint action against sand mafia
रेत माफिया पर नकेल
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:32 PM IST

जबलपुर । जिले में रेत के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण करने वालों के विरूद्ध बड़ा एक्शन हुआ है. पाटन में रेत के अवैध खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग के दल ने रेत के अवैध भंडारण को जप्त किया है.

रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

राजस्व विभाग और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटन तहसील के ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर रेत के अवैध भण्डारण पर एक्शन लिया. संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में रेत जब्त की है.

राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

खनिज निरीक्षण दीपा बारेवार ने बताया कि ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर सड़क किनारे अलग-अलग ढेरों में अनुमानित 650 हाइवा रेत और ग्राम पौंडीकला में निजी भूमि पर करीब 200 हाइवा रेत जब्त की. खनिज निरीक्षक के मुताबिक रेत को जब्त कर इसका अवैध भण्डारण करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

कोरोना काल का फायदा उठा रहे रेत माफिया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल में अवैध रेत ऊंची दरों पर बेची जा रही है. चरगवां से धरती कछार, बगरई और शहपुरा के कुलोन बिजना सहित बेलखेड़ा, पाटन के आसपास कई घाटों से खुलेआम अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है. आसपास के नदी-नालों से रात में अवैध गौण खनिज उत्खनन किया जा रहा है.

खंडवा में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई, माफिया राकेश बंसल की दो खदानें सील, 3 MLA ने की थी शिकायत


खनिज विभाग के उड़न दस्ता प्रभारी ओपीएस भदौरिया, नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन, खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार और राजस्व विभाग का स्थानीय अमला इस कार्रवाई में शामिल रहे .

जबलपुर । जिले में रेत के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण करने वालों के विरूद्ध बड़ा एक्शन हुआ है. पाटन में रेत के अवैध खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग के दल ने रेत के अवैध भंडारण को जप्त किया है.

रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

राजस्व विभाग और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटन तहसील के ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर रेत के अवैध भण्डारण पर एक्शन लिया. संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में रेत जब्त की है.

राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

खनिज निरीक्षण दीपा बारेवार ने बताया कि ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर सड़क किनारे अलग-अलग ढेरों में अनुमानित 650 हाइवा रेत और ग्राम पौंडीकला में निजी भूमि पर करीब 200 हाइवा रेत जब्त की. खनिज निरीक्षक के मुताबिक रेत को जब्त कर इसका अवैध भण्डारण करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

कोरोना काल का फायदा उठा रहे रेत माफिया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल में अवैध रेत ऊंची दरों पर बेची जा रही है. चरगवां से धरती कछार, बगरई और शहपुरा के कुलोन बिजना सहित बेलखेड़ा, पाटन के आसपास कई घाटों से खुलेआम अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है. आसपास के नदी-नालों से रात में अवैध गौण खनिज उत्खनन किया जा रहा है.

खंडवा में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई, माफिया राकेश बंसल की दो खदानें सील, 3 MLA ने की थी शिकायत


खनिज विभाग के उड़न दस्ता प्रभारी ओपीएस भदौरिया, नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन, खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार और राजस्व विभाग का स्थानीय अमला इस कार्रवाई में शामिल रहे .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.