इंदौर (Indore Latest News)। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है (Triple Talaq Case Indore). जहां एक पति ने शादी के 5 साल बाद अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत चंदननगर पुलिस से की. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति अपनी पत्नी से 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. लेकिन जब पत्नी ने अपने परिजनों से पैसे लाकर देने से मना कर दिया तो पति ने तीन तलाक दे दिया.
पैसे नहीं देने पर तीन तलाक
इंदौर के चंदन नगर थाने में एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उस पर मायके से 20 हजार रुपए लाने का दबाव बना रहा था (Husband Gave Triple Talaq). लेकिन जब वह पैसे नहीं लाई तो मारपीट कर तीन तलाक कह दिया. पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके पति के एक अन्य महिला से भी संबंध हैं, जिसे उसने रंगेहाथ पकड़ा था. इसके बाद पति द्वारा मारपीट की गई, बाद में पति ने तीन तलाक दे दिया.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.