इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इस समस्या से परेशान एक गर्भवती महिला ने ट्रैफिक डीसीपी के साथ कलेक्टर और कमिश्नर को पत्र लिखा है. महिला ने अजीब मांग करते हुए अपनी गाड़ी को बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव के रथ की तर्ज पर मॉडिफाई करवाने की परमिशन मांगी है. इसके लिए महिला ने आवेदन में बकायदा तर्क भी दिए हैं. महिला का कहना है कि ऑफिस जाते वक्त ट्रैफिक की समस्या से परेशान होना पड़ता है. (pregnant woman indore )
ट्रैफिक समस्या से निजात की अनोखी मांग: इंदौर स्वच्छता का पंच लगा चुका है, छक्का लगाने की तैयारी में है, लेकिन ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ट्रैफिक के कारण लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में अब एक गर्भवती महिला ने पुलिस कमिश्नर के साथ कलेक्टर मनीष सिंह और ट्रैफिक डीसीपी को आवेदन देकर उसे इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. (indore traffic police)
अब WhatsApp से करें जमकर कमाई! भारत में डिजिटल भुगतान करने पर कैशबैक दे रहा है व्हाट्सएप
महिला ने आवेदन में लिखा: महिला ने कहा कि वह 8 महीने की गर्भवती है. इंदौर में ट्रैफिक के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कनुप्रिया ने आवेदन में लिखा कि "मैं बाहुबली फ़िल्म के भल्लालदेव के रथ की तर्ज पर अपनी गाड़ी में चक्र और गाड़ी में दो बड़े हैलोजन की तरह लाइट भी लगवाना चाहती हूं. (bhallaldevs chariot indore )
जब... दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा I LOVE INDORE, स्वच्छता का मॉडल सीखने भी जाएंगे
सड़क पर गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं: कनुप्रिया सत्तन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि गर्भवती होने के कारण कई बार सड़कों पर गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं रहता है. कई लोग आते जाते हैं. गाड़ी को गलत ढंग से ओवरटेक करते हैं. कट मारते हैं. खासकर ऑटो रिक्शा लोडिंग वाहन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से काफी परेशान होना पड़ता है. इतना ही नहीं घर पर लौटते वक्त शहर की सड़कों पर लोग ओवर ट्रेक कर गाड़ी चलाते हैं. इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि यह महिला बीजेपी नेता एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन की रिश्तेदार है.(indore traffic)